Amit Shah Bihar Tour: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बिहार का दौरा करने वाले हैं। उनके दौरे को लेकर राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने पार्टी नेताओं से अलर्ट रहने को कहा है। उन्होंने कहा कि अमित शाह मुस्लिम बहुल इलाकों में अपनी रैली करना वाले हैं, इसके पीछे जरूर उनकी कोई मंशा होगी इसलिए पार्टी को उनके मंसूबों को लेकर अलर्ट रहने की जरूरत है।
पटना में हुई आरजेडी की राज्य परिषद की बैठक में उन्होंने कहा, हमें उस मंशा को समझने की जरूरत है जिसके साथ अमित शाह किशनगंज, अररिया और पूर्णिया जैसे जिलों में रैलियां करने वाले हैं। लालू ने इस बात पर जोर दिया कि हर किसी को बीजेपी की सांप्रदायिक सोच और झूठ से दूर रहने की जरूरत है। उन्होंने यह भी कहा कि उनका इन इलाकों का दौरा करना इस बात का संकेत है कि बीजेपी मस्जिदों में भगवा झंडा फहराकर माहौल को सांप्रदायिक बनाने की कोशिश कर रही है।
उन्होंने कहा, “हमें 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को उखाड़ फेंकने के संकल्प के साथ धर्मनिरपेक्षता और सामाजिक न्याय को मजबूत करना है एवं आगे बढ़ना है। मैंने भाजपा के साथ कभी समझौता नहीं किया और मजबूती से आगे बढ़ने का प्रयास किया जिसके कारण आज बिहार में महागठबंधन की सरकार है।”
उन्होंने महागठबंधन से देश को कमजोर करने वाले तत्वों का पर्दाफाश करने का आह्वान किया और इस संबंध में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के साथ मिलकर काम करने पर संतोष जताया। शाह 23 और 24 सितंबर को बिहार के पूर्वोत्तर में सीमांचल क्षेत्र का दौरा करने वाले हैं। इसमें पूर्णिया, कटिहार, अररिया और किशनगंज जिले शामिल हैं। 2011 की जनगणना के आंकड़ों अनुसार, मुसलमानों की एक बड़ी आबादी इन इलाकों में रहती है।
इस दौरान लालू ने यह भी कहा कि बीजेपी, जो हर किसी के बैंक खाते में 15 लाख रुपये और हर साल 2 करोड़ नौकरियां देने की बात करती है, वह नफरत फैलाकर चुनावी माहौल को अपने पक्ष में करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा, ‘हमें मुद्दों पर आधारित राजनीति से भाजपा को रोकना होगा। नीतीश ने देश भर में विपक्षी दलों को एक साथ लाने की मुहिम शुरू की है। वह हमेशा मुझसे सलाह लेते हैं। राहुल गांधी का दौरा खत्म होने के बाद हम सोनिया गांधी से मिलेंगे और भाजपा का एक मजबूत विकल्प पेश करेंगे।”