Lalganj Assembly Election Result 2025: बिहार की सबसे चर्चित विधानसभा क्षेत्रों में से एक लालगंज भी है। पहले चरण की गिनती में राजद की शिवानी शुक्ला 2157 वोटों से आगे चल रही हैं। बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान वैशाली जिले की लालगंज विधानसभा सीट खूब चर्चा में बनी रही। यह सीट हाजीपुर लोकसभा सीट के अंतर्गत आती है। 2020 में इस सीट पर बीजेपी की जीत हुई थी। आज तक इस विधानसभा सीट पर राजद कभी नहीं जीती है। ऐसे में राजद को इस सीट से अपने पहले उम्मीदवार के जीत की तलाश है।

Bihar Election Result 2025 LIVE: बिहार में NDA या महागठबंधन कौन मारेगा बाजी? वोटों की गिनती आज

कौन है उम्मीदवार?

लालगंज विधानसभा सीट पर भाजपा ने अपने ही पुराने चेहरे पर भरोसा जताया है और विधायक संजय कुमार सिंह को फिर से मैदान में उतारा है। तो वहीं राजद ने शिवानी शुक्ला को उम्मीदवार बनाया है। राजद इस सीट पर पहली जीत की तलाश में है।

पार्टीउम्मीदवार के नामवोट
आरजेडीशिवानी शुक्ला
बीजेपीसंजय कुमार सिंह

बीजेपी ने पिछले चुनाव में दर्ज की थी बड़ी जीत

2020 के विधानसभा चुनाव में लालगंज विधानसभा सीट पर भाजपा ने 26000 से अधिक वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी। भाजपा के संजय कुमार सिंह को 70750 वोट मिले थे तो वहीं कांग्रेस के राकेश कुमार को 44,451 वोट मिले थे। विजय कुमार शुक्ला ने निर्दलीय चुनाव लड़ा था और उन्हें 27,460 वोट मिले थे। इस प्रकार से बीजेपी यह सीट 26,299 वोटों से जीत गई थी।

पार्टीउम्मीदवारवोट
कांग्रेसराकेश कुमार44,451
बीजेपीसंजय कुमार सिंह 70750 (जीत)
निर्दलीय विजय कुमार शुक्ला27,460

2015 में लोजपा ने दर्ज की थी जीत

2015 के विधानसभा चुनाव में लालगंज विधानसभा सीट पर लोजपा ने जीत हासिल की थी। तब लोजपा का बीजेपी के साथ गठबंधन था और गठबंधन के तहत सीट लोजपा को मिली थी। वहीं जेडीयू के विजय कुमार शुक्ला दूसरे नंबर पर थे।

आज की ताजा खबर। Bihar Election Result 2025 LIVE