Kolkata Rape Case Monojit Misra: कोलकाता के लॉ कॉलेज में हुई दुष्कर्म की घटना के मामले में बीजेपी ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। बीजेपी ने आरोप लगाया है कि टीएमसी के विधायक अशोक देब आरोपियों को बचा रहे हैं और इस मामले में दर्ज एफआईआर में छेड़छाड़ की गई है। बीजेपी ने कहा है कि पुलिस ने उन लोगों के नाम जानबूझकर हटा दिए जिनके बारे में पीड़िता ने बताया था।

इस मामले में टीएमसी के पूर्व नेता मोनोजीत मिश्रा (Monojit Misra) के मुख्य आरोपी होने की वजह से यह मामला तूल पकड़ गया है। मिश्रा टीएमसी की स्टूडेंट विंग तृणमूल छात्र परिषद (Trinamool Chhatra Parishad) में पदाधिकारी रहा है। वह इस कॉलेज में छात्र संघ की इकाई का अध्यक्ष भी रहा है।

मिश्रा के अलावा इस मामले में जैब अहमद, प्रमित मुखर्जी और कॉलेज के सिक्योरिटी गार्ड पिनाकी बनर्जी को भी गिरफ्तार किया गया है।

‘मैं और मेरा परिवार सदमे में है…’; कोलकाता रेप मामले में पीड़िता के पिता ने की ये बड़ी मांग

बीजेपी ने बनाई थी फैक्ट फाइंडिंग कमेटी

कोलकाता लॉ कॉलेज में हुई इस घटना में जांच के लिए बीजेपी ने चार सदस्यों वाली फैक्ट फाइंडिंग कमेटी बनाई थी। इस फैक्ट फाइंडिंग कमेटी ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। इस कमेटी में मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर सत्यपाल सिंह, त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब देब और राज्यसभा सांसद मनन कुमार मिश्रा भी थे। पूर्व केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी भी फैक्ट फाइंडिंग कमेटी की सदस्य हैं।

मनन कुमार मिश्रा ने दावा किया कि कोलकाता पुलिस कमिश्नर मनोज झा से कहा कि FIR में दर्ज नामों को क्यों मिटाया गया और इसमें कुछ शब्द क्यों डाले गए तो उन्होंने इसका जवाब देने में आनाकानी की। इसके अलावा कमेटी को अपराध स्थल पर जाने और पीड़िता से मिलने में भी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

राजनीतिक दबाव में काम कर रहा प्रशासन

बीजेपी नेताओं ने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल में पुलिस निष्क्रिय बनी हुई है और प्रशासन राजनीतिक दबाव में काम कर रहा है। सत्यपाल सिंह ने कहा कि यह बेहद शर्मनाक और गंभीर मामला है।

R G Kar और अब कोलकाता रेप मामला, BJP-विपक्ष के हमलों से मुश्किल में ममता सरकार

सत्यपाल सिंह ने कहा कि ऐसे कई मामले सामने आए हैं जहां पीड़ित महिलाओं की एफआईआर दर्ज नहीं की गई और पुलिस की अपनी 35 साल की नौकरी में उन्होंने कभी ऐसा मामला नहीं देखा।

यह भी पढ़ें- कोलकाता रेप मामले में गिरफ्तार TMC नेता मोनोजीत मिश्रा का कैंपस में था दबदबा