UP Deputy CM Maurya: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के रिश्तों को लेकर सियासी गलियारों में हमेशा से सवाल उठते रहे हैं। इसी को लेकर जब एक निजी टीवी चैनल के पत्रकार ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से सवाल पूछा कि सीएम योगी के साथ आपके रिश्ते कैसे हैं। इस पर उन्होंने कहा कि उनसे (सीएम योगी) रिश्ते पहले से ही अच्छे हैं, आज भी अच्छे हैं और जीवन भर अच्छे रहेंगे।
डिप्टी सीएम ने कहा कि हमारे और उनके संबंध को लेकर मीडिया के लोग सवाल करते हैं, इसलिए जवाब देना पड़ता है। पांच साल वो हमारे मुख्यमंत्री थे और मैं उप मुख्यमंत्री था। हम लोगों ने मिलकर के साथ काम किया। दूसरे कार्यकाल में वो हमारे मुख्यमंत्री हैं और मैं उपमुख्यमंत्री हूं। दोनों लोग मिलकर काम कर रहे हैं।
हालांकि जब प्रदेश अध्यक्ष के रूप में केशव प्रसाद मौर्य का नाम आया था, तब उन्होंने ‘संगठन से सरकार बड़ा है!’ का एक ट्वीट किया था। उसके बाद लखनऊ से लेकर दिल्ली तक इस बात की चर्चा काफी तेज हो गई कि संकेत कहीं न कहीं सरकार के मुखिया की ओर हैं।
वहीं एक सवाल के जवाब में केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 2014 से ज्यादा सांसद हमारे 2019 में जीते। उन्होंने दावा किया कि 2019 से ज्यादा अकेले भाजपा के सांसद 2024 में जीतेंगे। साथ ही गठबंधन के साथ हम सारे रिकॉर्ड तोड़ेंगे। ऐसा हमें भरोसा है।
पत्रकार ने सवाल किया कि जब यूपी में बीजेपी प्रदेश का अध्यक्ष का चुनाव नहीं हुआ था, तब आपने कहा था कि ‘संगठन से सरकार बड़ा है!’ और जब प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव हो गया, तब आपने कहा कि संगठन और सरकार दोनों रथ के पहिए के जैसे हैं, जोकि एक जैसे चलते हैं। दोनों बातों में कहीं न कहीं विरोधाभास है।
इस सवाल के जवाब में केशव मौर्य ने कहा कि दोनों बातों में किसी तरह का कोई विरोधाभास नहीं है। उन्होंने कहा कि संगठन सर्वोपरि था, सर्वोपरि है और सर्वोपरि रहेगा। केशव ने कहा कि संगठन से सरकार बनती है और सरकार नहीं होती है, तब भी संगठन रहता है। उन्होंने कहा कि संगठन और सरकार कोई तुलना करने का विषय नहीं है। भाजपा का संगठन सर्वव्यापी, सर्वस्पर्शी और सर्वग्राही है। साथ ही सभी दलों के संगठन से सर्वश्रेष्ठ है।