Brij Bhushan Singh: भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष रहे बृजभूषण शरण सिंह ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल निशाना साधा है। इस दौरान सिंह ने राजनीति से अपने रिटायरमेंट पर भी बात की। केजरीवाल पर हमलावर होते हुए बृजभूषण ने कहा कि दिल्ली हमारे देश का मुकुट है, राजधानी है, लेकिन दुर्भाग्य है कि दस साल से एक गलत आदमी दिल्ली पर कब्जा करके बैठा है। जिसे ना तो विकास, साफ-सफाई और पढ़ाई से मतलब है और ना ही यमुना जी की दु्र्दशा से कि यमुना की क्या स्थिति है।
बृजभूषण शरण सिंह ने इसके अलावा अयोध्या के मिल्कीपुर उपचुनाव में बीजेपी की जीत का दावा किया। वहीं, राजनीति से रिटायर होने के सवाल पर कहा कि पार्टी के सामने संकट था, पार्टी ने तब एक फैसला लिया, मैंने उसका स्वागत किया, वैसे भी यश-अपयश सब विधि के हाथ में है। कई लोकसभा सीटों की जनता आज भी नहीं चाहती कि मैं रिटायर हो जाऊं।
रिटायरमेंट के सवाल पर बृजभूषण ने मानस की एक चौपाई सुनाई- ‘सुनहु भरत भावी प्रबल बिलख कहेउ मुनिनाथ, हानि लाभ जीवन मरण जसु अपजस बिधि हाथ.’ मतलब कि हानि-लाभ, जीवन-मरण और यश-अपयश, ये सब विधाता के हाथ में हैं।
यह सभी बातें बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने अपने जन्मदिन के अवसर पर यूपी के गोंडा जिले में मीडिया के सवालों के जवाब में कहीं। इस दौरान उन्होंने रमेश बिधूड़ी के प्रियंका गांधी पर दिए विवादित बयान से भी असहमति जताई। बृजभूषण ने कहा कि माफी मांगने के बाद विषय को समाप्त कर देना चाहिए।
गोंडा के नवाबगंज के नंदिनी नगर में अपने जन्मदिन पर ‘युवा ज्ञान शक्ति संगम’ कार्यक्रम में पूर्व बीजेपी सांसद ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि एक विशाल संगम प्रयागराज कुंभ में चल रहा है, दूसरा छोटा-मोटा संगम हमारे यहां भी चल रहा है। नॉर्थ-ईस्ट को छोड़कर के ऐसी कोई जगह नहीं बची, जहां के लोग मुझे आशीर्वाद देने के लिए न आए हों।
यह भी पढ़ें-
बजट 2025 में मिलेगी महंगाई से राहत? घरेलू LPG सिलेंडर हो सकता है सस्ता, चल रही बड़ी तैयारी