Keshav Prasad Maurya on Akhilesh: बिहार में पिछले कुछ दिनों से चल रहा सियासी घमासान अब थम चुका है। जेडीयू ने एनडीए गठबंधन से नाता तोड़ लिया और आरजेडी, हम के साथ मिलकर एक बार फिर बिहार में सरकार बना ली है। इस तरह से अब बीजेपी बिहार से बाहर हो चुकी है। इस बात को लेकर यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने तंज कसा था। आज (बुधवार 10 अगस्त) को उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने अखिलेश यादव के तंज पर पलटवार किया है।

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर पलटवार करते हुए कहा, ‘उत्तर प्रदेश की जनता ने उन्हें ही भगा दिया है, बेहतर है कि वो अब विपक्ष की राजनीति करें। नारे हम लोगों को भी बहुत आते हैं। ऐसे नारे वह न लगाएं जो उनके लिए ही अच्छे न हों।’ आपको बता दें कि केशव प्रसाद मौर्य वाराणसी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने के लिए आए थे। बाबा के दर्शन के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने बिहार के सियासी हालात पर कहा कि कोई भी उथल-पुथल देश में बीजेपी को नहीं हिला पाएगी साल 2024 में एक बार फिर मोदी जी की अगुवई में सरकार बनेगी।

क्या बोले थे Akhilesh Yadav

आपको बता दें कि इसके पहले मंगलवार (9 अगस्त) को बिहार में नीतीश कुमार के बीजेपी से गठबंधन तोड़ दिया था जिसके बाद अखिलेश यादव ने कहा था कि ये अच्छा है नीतीश कुमार अनुभवी नेता है वो हर चीजों को समझते हैं। उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा था बिहार से इनकी विदायी हो गई है जिसके बाद यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का ये पलटवार बयान आया।

Keshav ने Nitish Kumar पर भी बोला हमला

अखिलेश यादव पर पलटवार के साथ-साथ यूपी के डिप्टी सीएम ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी हमला बोला। केशव ने कहा, ‘नीतीश के आगे कुआं और पीछे खाई है। हमें ऐसा लगता है कि वह जिस रास्ते पर चले हैं, वह कोई रास्ता नहीं है।’ केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि बाबा विश्वनाथ की कृपा से देश में अगले आम चुनाव में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी गठबंधन की सरकार बनेगी।