उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को झांसी के मऊरानीपुर में भाजपा द्वारा आयोजित गरीब कल्याण जनसभा में लाभार्थियों को प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास की चाबियां सौंपी। इसके अलावा, उन्होंने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को प्रमाण पत्र, विश्वशर्मा श्रम समान के अंतर्गत लोहार किट, बढ़ई किट, दर्जी किट आदि वितरित किए। इस दौरान केशव प्रसाद मौर्य ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अभी तो ये झांकी है, पूरी पिक्चर अभी बाकी है। डिप्टी सीएम ने केंद्र से लेकर राज्य तक की योजनाओं गिनाईं तो यूजर्स ने भर्तियों की बात भी उठाई।
डिप्टी सीएम ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि योजनाएं पहले भी बनती थीं और उसका लाभ पहले भी मिल सकता था लेकिन उन योजनाओं पर डाका डालने का काम होता था। उन्होंने कहा कि योजना गरीब के नाम पर बनती थी और लुटने का काम उन पार्टियों के दलाल करते थे, गरीब का हक गरीब तक नहीं पहुंचता था।
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अभी तो ये शुरुआत है। उन्होंने कहा, “हर क्षेत्र में सबके साथ, सबके विश्वास और सबके सहयोग से 2022 में फिर से प्रचंड बहुमत की सरकार बना चुके हैं।” डिप्टी सीएम ने इस दौरान कांग्रेस पर तंज किया और कहा, “अभी कल मैं देख रहा था कि जिस कांग्रेस ने पूरे देश को भ्रष्टाचार में डुबाने का काम किया, यूपी में दो सदन हैं- एक विधानसभा और एक विधान परिषद। विधान परिषद से कांग्रेस मुक्त हो गई है। कांग्रेस वहां से समाप्त हो गई है। क्यों समाप्त हो गई है ये उनको पता है। सेवा करेंगे तो जनता आशीर्वाद देगी और शोषण करेंगे तो जनता दंड देने का काम करेगी।”
वहीं, डिप्टी सीएम के बयान पर सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने भर्तियों की बात उठाई। एक यूजर (@Dipansh18193992) ने कहा, “यूपीएसएसएसी के लिए कौन जिम्मेदार है, कहां जाकर रोएं। एक्स-रे और लैब टेक्निशियन की 1200 भर्ती का संज्ञान लें, पूरा PET 2021 खत्म होने को आ गया लेकिन विज्ञापन नहीं आया।” जबकि एक अन्य यूजर (@MANESH25133077) ने सूबे में बिजली की स्थिति की तरफ इशारा किया और इसमें सुधार करने की मांग की।