शाजू फिलिप
Govindachamy Escapes Kannur Jail: केरल के कन्नूर जिले में एक बेहद खतरनाक कैदी शुक्रवार की सुबह जेल से फरार हो गया। यह वही कैदी है जिसे साल 2011 में चलती ट्रेन में एक युवती से बलात्कार और उसकी हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा मिली थी। कैदी का नाम गोविंदाचामी है और वह तमिलनाडु के विरुदनगर का रहने वाला है।
कन्नूर टाउन पुलिस ने मीडिया को बताया कि कैदी के जेल से भागने की सूचना उसे सुबह सात बजे मिली। सुबह जब जेल अधिकारी रोज की तरह कैदियों की गिनती कर रहे थे तो वह नदारद था। बाद में सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि वह रात करीब 1 बजे अपनी कोठरी से भागा और जेल की ऊंची दीवार फांदकर फरार हो गया। जेल प्रशासन को उसकी गैरमौजूदगी का पता चला तो हड़कंप मच गया। पुलिस ने कुछ घंटों बाद उसे गिरफ्तार कर लिया।
2011 में केरल के त्रिशूर के पास चलती ट्रेन में किया था दुष्कर्म और हत्या
जिस अपराध में गोविंदाचामी को उम्रकैद की सजा मिली थी, वह घटना 2011 में केरल के त्रिशूर के पास एक चलती ट्रेन में हुई थी। यह घटना 1 फरवरी 2011 की है। उस दिन मंजक्कड़ की रहने वाली 23 साल की एक युवती एर्नाकुलम से शोरनूर जा रही थी। वह एक शॉपिंग मॉल में काम करती थी और उस दिन अकेले ट्रेन से सफर कर रही थी। ट्रेन में अकेली युवती को देख गोविंदाचामी ने पहले उसके साथ बलात्कार किया और फिर उसे चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया।
यह एक बेहद दर्दनाक और दिल दहला देने वाली घटना थी, जिसने पूरे केरल को हिला कर रख दिया। इस वारदात के बाद राज्यभर में महिलाओं की ट्रेन यात्रा को लेकर चिंता बढ़ गई थी और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हुए थे। इस घटना के विरोध में विपक्षी दलों के साथ-साथ सत्ता पक्ष के नेताओं ने भी सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया था। जनता में भारी गुस्सा था और राज्य सरकार पर काफी दबाव बना था कि वह महिलाओं की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए।
गोविंदाचामी के खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मामले थे। 2012 में निचली अदालत ने उसे फांसी की सजा सुनाई थी, जिसे बाद में केरल हाईकोर्ट ने भी बरकरार रखा। लेकिन 2016 में सुप्रीम कोर्ट ने हत्या का आरोप हटाते हुए उसकी सजा घटाकर सात साल कर दी, हालांकि बलात्कार के आरोप में उसे उम्रकैद की सजा कायम रखी।
जब वह जेल से भाग गया है, पुलिस उसकी तलाश में जुट गई और पूरे राज्य में अलर्ट जारी कर दिया गया था। इस फरारी ने जेल प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।