इन दिनों देश में Traffic Rules के उल्लंघन पर लगने वाला भारी-भरकम जुर्माना चर्चा में है, हालांकि रॉन्ग साइड गाड़ी ड्राइविंग भी देश की बड़ी समस्या है। लेकिन अब तक इसे लेकर किसी का चालान बनने की खबर सामने नहीं आई। इसी बीच केरल से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें रॉन्ग साइड बस चलाकर आ रहे एक शख्स को महिला ने जबर्दस्त तरीके से जवाब दिया। मजबूरन बस वाले को सही रास्ते पर चलना पड़ा।

महिला ने यूं सिखाया सबकः महिला ने रॉन्ग साइड आ रही बस के ठीक सामने बीच सड़क पर स्कूटी खड़ी कर दी। वीडियो के मुताबिक बस वाले को थोड़े इंतजार के बाद चुपचाप अपनी लेन में ड्राइविंग के लिए मजबूर होना पड़ा। महिला के इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया पर तारीफों का अंबार लग गया है। इंटरनेट यूजर्स उसकी बहादुरी को सलाम कर रहे हैं।

लगी वाहनों की कतार पर सबक सीखाकर ही मानीः प्राप्त जानकारी के मुताबिक जब महिला ने बीच सड़क पर स्कूटी खड़ी की तो उसके सामने वाहनों की लंबी कतार थी लेकिन वह अडिग रही और बस वाले को ट्रैफिक नियमों का पाठ पढ़ाकर ही मानी। महिला के अडिग रवैये को लेकर उसकी जमकर तारीफ हो रही है।

लोगों ने किया जज्बे को सलामः एक फेसबुक यूजर ने लिखा, ‘महिला की बहादुरी और समझदारी को सलाम। गुड जॉब। लोग ऐसे वाहन चलाते हैं जैसे सड़क उनके बाप की हो।’ चूंकि यह बस केरल रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन की बताई जा रही है, जिसके चलते लोगों ने निगम को भी खरी-खोटी सुनाई और अपने ड्राइवरों को नसीहत देने के लिए कहा।