Kerala: केरल के तिरुवनंतपुरम (Kerala Thiruvananthapuram) से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां 18 जनवरी को आयोजित एक निजी समारोह में एक 16 साल की लड़की की शादी एक ऐसे व्यक्ति से कराई जा रही थी, जिसने साल 2021 में उससे कई बार बलात्कार किया था। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

केरल पुलिस ने जिन लोगों को गिरफ्तार किया है। उनमें 23 वर्षीय आमिर (Ameer) (वह व्यक्ति जिसके साथ लड़की की शादी हुई), उस्ताद अनवर सदाथ (Ustad Anwar Sadath) (39) जिसने विवाह संपन्न कराया, और लड़की का पिता शामिल है। यह पूरा मामला उस वक्त सामने आया, जब स्कूल प्रशासन ने लड़की के बारे जानकारी की, क्योंकि लड़की स्कूल से काफी लंबे वक्त से अनुस्थित चल रही थी। पूछताछ में स्कूल प्रशासन को पता चला कि उक्त लड़की की शादी हो चुकी है।

आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

स्कूल प्रशासन की शिकायत के आधार पर नेदुमंगडु पुलिस (Nedumangadu Police) ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया और उनके खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम और बाल विवाह निषेध अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया। आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

साल, 2021 में आमिर ने लड़की से किया कई बार रेप

पुलिस के मुताबिक, आमिर ने 2021 में लड़की के साथ कई बार रेप किया। जिसके बाद उस उसे चार महीने की कैद हुई बाद में उसे जमानत मिल गई थी। पुलिस ने कहा कि जेल से बाहर आने के बाद भी आमिर लड़की से उसके घर मिलने जाता रहा और उसके साथ दुष्कर्म किया। लड़की के माता-पिता ने बाद में उसकी शादी आमिर से करने का फैसला किया, जिसके बारे में पुलिस ने कहा कि वह स्थानीय माफिया से जुड़ा हुआ है और उसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

11 जनवरी को केरल की एक अदालत ने एक व्यक्ति को अपनी नाबालिग भांजी के साथ अपने ही घर में रेप के मामले में कारावास की सजा सुनाई थी। इडुक्की फास्ट ट्रैक कोर्ट के न्यायाधीश टी जी वर्गीस ने भारतीय दंड संहिता और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत यह सजा सुनाई थी।