Kerala Floods and Rain News in Hindi: पूर्व कांग्रेस चीफ राहुल गांधी ने केरल में बाढ़ से सबसे अधिक प्रभावित अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड के हाल पर शुक्रवार (नौ अगस्त, 2019) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की। राहुल ने पीएम को फोन लगाया और वायनाड के विकट हालात पर पीएम से पीड़ितों के लिए मदद की मांग की, जबकि इससे पहले उनकी इस सिलसिले में सीएम पिनराई विजयन और तीन कलेक्टरों से भी चर्चा हो चुकी है। राहुल ने इसके अलावा पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा है कि वे बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आएं।

गुरुवार को उन्होंने कहा, “मैं चिंतित हूं। मैंने तीन कलेक्टरों से बात की है। सीएम से भी चर्चा हुई है। उनसे गुजारिश की है कि वह जल्द से जल्द मदद मुहैया कराएं। पीएम से भी बात करूंगा। मैं जाने के बारे में सोच रहा था, पर कलेक्टर ने मना किया कि अभी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। मत आइए, पर जितना जल्दी हो सकेगा…मैं वहां जाऊंगा।”

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘मैं बाढ़ प्रभावित राज्यों के कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आग्रह करता हूं कि वे जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए जो भी कर सकते हैं, वो करें।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं प्रार्थना करता हूं कि बाढ़ का पानी जल्द कम हो।’’

National Hindi News, 09 August 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

[bc_video video_id=”6021215598001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

पीएम मोदी से करूंगा बात: राहुल गांधी ने बाढ़ के हालात पर कहा, ‘‘आज मैंने केरल के सीएम पी विजयन से बात की और वायनाड में बाढ़ की गंभीर स्थिति की ओर उनका ध्यान दिलाया। मैंने वायनाड, कोझीकोड और मलप्पुरम के कलेक्टरों से भी बात की है ।’’ राहुल ने आगे कहा, ‘‘मैं आशा करता हूं कि राज्य सरकार बाढ़ प्रभावित लोगों को उचित वित्तीय पैकेज देगी।’’ साथ ही उन्होंने कहा, ‘‘मैंने सीरम से बात की है। आगे पीएम से भी बात करूंगा कि मेरे संसदीय क्षेत्र को मदद की जरूरत है।’’