मोबाइल फोन से बाथरूम में एक महिला का वीडियो बनाने की कोशिश के आरोप में एक स्थानीय माकपा नेता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जिसके बाद पार्टी ने उसे निलंबित कर दिया है। राज्य के पलक्कड़ जिले में सत्तारूढ़ माकपा के स्थानीय सचिव के खिलाफ पड़ोसी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने शुक्रवार को मामला दर्ज किया और फिलहाल आरोपी फरार है।
समाचार एजेंसी पीटीआई से पुलिस सूत्रों ने कहा, “महिला की शिकायत के आधार पर कल मामला दर्ज किया गया था। हमें अभी उसे (आरोपी) गिरफ्तार करना है।” शिकायत दर्ज कराने वाली महिला भी मार्क्सवदी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की कार्यकर्ता है।
महिला ने संवादाताओं को बताया कि उसने पाया कि कोई मोबाइल फोन से उसका वीडियो बना रहा है, जिसके बाद वह चिल्लाई और इसके बाद आरोपी की पहचान हो गई। उसने कहा, “मैंने कल ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से शिकायत की थी। उन्होंने मुझे पूरा समर्थन दिया और सुबह ही उसे (आरोपी) पार्टी तथा पद से निलंबित कर दिया। पार्टी मेरे मामले को आगे बढ़ा रही है। पुलिस ने भी मामला दर्ज किया है।”
मोबाइल पर छोड़कर भाग गया आरोपी: महिला ने बताया कि घटना बीते शुक्रवार की है। उसे बाथरूम की खिड़की के पास अचानक से शोर महसूस हुआ जब उसने पास जाकर देखा तो कोई शख्स उसका वीडियो बना रहा था। मेरे चिल्लाने पर वह जमीन पर मोबाइल छोड़कर भाग गया। उसके मोबाइल फोन के साथ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। वहीं, पुलिस का कहना है कि मोबाइल फोन को और अधिक सबूत जुटाने के मकसद से जांच के लिए भेजा जाएगा। जानकारी के अनुसार आरोपी की पहचान शाहजहां के तौर पर हुई है और वह कोडुम्बा करिंगरापल्ली अंबालाप्पाराम्बु शाखा का सचिव है।
पार्टी ने शाहजहां को सभी पदों से निलंबित कर दिया है और पार्टी की जिला कमेटी आगे भी उस पर और एक्शन ले सकती है। वहीं, वहीं स्थानीय समाचार पत्रों की खबर के अनुसार फरार आरोपी की पकड़ के लिए पुलिस ने खोजबीन तेज कर दी है।