Kerala Congress: पिनराई विजयन के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा गुरुवार (2 फरवरी) को पेश किए गए केरल बजट के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं (Kerala Congress workers) ने बुधवार (8 फरवरी, 2023) को कोच्चि (Kochi) में लगातार दूसरे दिन विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पुलिस से तीखी झड़प भी हुई। केरल पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया।

इस बीच केरल विधानसभा ने लोगों को श्रद्धांजलि दी, जिन्होंने तुर्की और पड़ोसी सीरिया में हाल ही में आए भीषण भूकंप में जान गंवाई।मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने पीड़ितों को श्रद्धांजलि देते हुए एक प्रस्ताव पेश करते हुए प्राकृतिक आपदा को त्रासदी करार दिया और कहा कि 6 फरवरी के भूकंप ने दुनिया की चेतना को झकझोर कर रख दिया है। उन्होंने कहा कि भूकंप के कारण हजारों जानें चली गईं। भारी तबाही भी हुई। हमारे देश ने अतीत में प्राकृतिक आपदाओं का भी सामना किया है।

केरल हर संभव मदद के लिए तैयार: पिनराई विजयन

विजयन ने कहा कि जहां भी इस तरह की त्रासदी होती है, लोगों को हो रही कठिनाइयों से हमें गहरा दुख होता है। उन्होंने कहा कि भूकंप प्रभावित देशों की मदद के लिए जितना संभव हो सके उतने राहत उपाय करने का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि भारत ने तुर्की और सीरिया के प्रभावित क्षेत्रों में आपातकालीन आपदा राहत अभियान और चिकित्सा सहायता देने की तैयारी पहले ही कर ली है, केरल भी इस संबंध में हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए तैयार है।

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि हमारे देश को बाकी दुनिया के साथ हाथ मिलाने की जरूरत है, ताकि तबाह हुई जमीन और उसके लोगों को उनकी सामान्य स्थिति में लाया जा सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि सदन प्राकृतिक आपदा में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दे रहा है। हम उनके परिवार के सदस्यों के दुख में शामिल हैं।

तुर्की और सीरिया में सोमवार को आए था भूकंप

बता दें, तुर्की और पड़ोसी सीरिया में सोमवार को आए 7.8 तीव्रता के भूकंप में 7,000 से अधिक लोगों की मौत हो गई और हजारों इमारतें टूट कर बिखर गईं। भारत ने तुर्की को मानवीय सहायता और आपदा राहत भेजी है।