केरल में 16 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस नीत यूडीएफ और माकपा नीत एलडीएफ को चुनौती देने की तैयारी कर रहे भाजपा अध्यक्ष अमित शाह नौ अप्रैल को राज्य में राजग के प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने बुधवार (30 मार्च) शाह के दौरे की घोषणा करते हुए कहा, ‘‘राज्य के लोग यूडीएफ और एलडीएफ की एक के बाद दूसरी सरकारों से ऊब चुके हैं और बदलाव चाहते हैं।’’ वह राजग की केरल इकाई की शुरुआत के मौके पर यह जानकारी दे रहे थे।
राज्य में पार्टी मामलों के प्रभारी नड्डा ने कहा, ‘‘भाजपा नीत राजग केरल के लोगों का राजनीतिक विकल्प है।’’ उन्होंने राज्य में राजग के गठन को ‘‘ऐतिहासिक क्षण’’ बताया। नड्डा ने यूडीएफ और एलडीएफ सरकारों की आलोचना की और कहा कि यूडीएफ के नेताओं में मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री और विधायक तक घोटालों और स्कैंडल में शामिल थे, वहीं माकपा ने विचारधारा के आधार पर अपनी ताकत खो दी है और इसलिए वे हिंसक हो गए हैं।
नड्डा ने यहां अपने नेताओं के राज्य स्तरीय सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए कहा, ‘‘वामपंथियों ने अपनी विचारधारा खो दी है। जहां भी वे सत्ता में हैं वहां वे असहिष्णु हैं।’’ भाजपा के कई नेताओं की माकपा कार्यकर्ताओं के हमले में जान चली गई और ‘‘यह अब भी जारी है।’’
सत्तारूढ़ यूडीएफ पर हमला करते हुए नड्डा ने कहा, ‘‘घोटालों और घपलों से राज्य की बदनामी हुई जिसमें मुख्यमंत्री और अन्य मंत्री शामिल रहे।’’