Make India Number One Campaign: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बुधवार (7 सितंबर) से हरियाणा से आप के ‘मेक इंडिया नंबर वन’ अभियान की शुरुआत करेंगे। इसके पहले मंगलवार को उन्होंने देश के नागरिकों से एक साथ आने और एक परिवार की तरह काम करने का आग्रह किया था। केजरीवाल ने इस महीने की शुरुआत में ‘मेक इंडिया नंबर 1’ अभियान शुरू किया था। इस अभियान के तहत मुफ्त शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य सेवा, सम्मान, गरिमा, समानता और महिलाओं की सुरक्षा के साथ-साथ कृषि फसलों के उचित मूल्य के अपने पांच सूत्री “दृष्टिकोण” की बातें कही गईं थीं।

उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस को भी इस अभियान में शामिल होने के लिए भी कहा था, जिसके बारे में उन्होंने कहा था कि यह अभियान भारत को “सुपर रिच” और “दुनिया का सबसे अच्छा देश” बना देगा। केजरीवाल ने कहा, “मैं बुधवार से इस अभियान का उद्घाटन कर रहा हूं, जिसके तहत मैं हरियाणा के हिसार जाऊंगा जहां मेरा जन्म हुआ था।”

130 करोड़ नागरिकों को एकजुट होकर काम करने की जरूरत

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत को एक विकसित और समृद्ध देश बनाने के लिए देश के 130 करोड़ नागरिकों को एकजुट होकर एक परिवार की तरह काम करने की जरूरत है। “इसे हासिल करने के लिए, मैंने देश की यात्रा करने का फैसला किया है और हर राज्य में जाऊंगा। मैं इस आंदोलन के साथ लोगों के साथ जुड़ूंगा।”

हर बच्चे को मिले First Class की Education

केजरीवाल ने कहा कि भारत को नंबर एक बनाने के लिए जरूरी शर्त यह है कि देश के हर बच्चे को प्रथम श्रेणी की शिक्षा दी जाए। उन्होंने कहा, “देश तब तक आगे नहीं बढ़ सकता जब तक कि अमीर या गरीब हर बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नहीं मिलती।” आप नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 14,500 स्कूलों में सुधार की हाल की घोषणा पर्याप्त नहीं है क्योंकि देश में 10.5 लाख स्कूल हैं जिन्हें विकसित करने की जरूरत है।

Make India Number One से जुड़ने के लिए 95100-01000 पर मिस्ड कॉल दें

केजरीवाल ने कहा, “मैं पीएम मोदी से 5 साल में देश भर की राज्यों की सरकारों के सहयोग से बेहतर गुणवत्ता वाले स्कूल बनाने की अपील करता हूं।” उन्होंने कहा कि जो कोई भी “मेक इंडिया नंबर वन अभियान” से जुड़ना चाहता है वह 95100-01000 पर मिस्ड कॉल दें। बुधवार को दिल्ली और पंजाब के मुख्यमंत्री अपना सियासी कद दिखाते हुए हिसार में नए कार्यकर्ताओं को आम आदमी पार्टी में शामिल करवाएंगे। इस दौरान वो दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी की उपलब्धियों और अपने कामों के बारे में जनता को बताएंगे।