दिल्ली सरकार ने बालीवुड अभिनेताओं अजय देवगन, शाहरूख खान, सैफ अली खान, गोविंदा, अरबाज खान और सनी लियोनी को चिट्ठी लिखकर उनसे पान मसाला उत्पादों का विज्ञापन नहीं करने का अनुरोध किया क्योंकि इन उत्पादों में सुपारी होती है जिससे कैंसर हो सकता है। दिल्ली सरकार ने कलाकारों से उनके तंबाकू निषेध अभियान में शामिल होने का आह्वान किया ताकि हर साल मुख के कैंसर से मरने वाले लाखों लोगों की जिंदगियां बचाई जा सकें।

Read Also: Video: ऑड-ईवन के जश्‍न के दौरान महिला ने अरविंद केजरीवाल पर फेंकी स्‍याही 

दिल्ली सरकार के अतिरिक्त निदेशक (स्वास्थ्य) डाक्टर एसके अरोड़ा ने अपने चिट्ठी में कहा, ‘‘आप टीवी और अन्य मीडिया पर पान मसाला उत्पादों का विज्ञापन करते हुए अक्सर दिखते हैं। अगर इन पान मसालों में तंबाकू या निकोटिन नहीं भी है, तो भी इनमें सुपारी निश्चित रूप से होती है और अब कई वैज्ञानिक सबूत हैं जो साबित करते हैं कि सुपारी से कैंसर होता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसके अलावा, इनमें से कुछ पान मसाला विज्ञापन तंबाकू उत्पादों के सरोगेट विज्ञापन हैं, जिनकी आड़ में उत्पादन कंपनियां अपना प्रचार करने का प्रयास करती हैं।’’ अरोड़ा ने कहा कि बाकी विश्व की तुलना में भारतीय महिलाओं द्वारा तंबाकू प्रयोग की प्रवृत्ति में इजाफा हो रहा है और ये विज्ञापन इसमें बड़ी भूमिका निभा रहे हैं।

Read Also: अरविंद केजरीवाल बोले- अब सिसोदिया या सत्‍येंद्र जैन के दफ्तर पर छापा मारेगी CBI