दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर रविवार को एक महिला ने स्याही फेंकी। यह घटना दिल्ली सरकार की ओर से ऑड-ईवन की सफलता की खुशी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान हुई। छत्रसाल स्टेडियम में आयोजित इस कार्यक्रम में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे, फिर भी महिला केजरीवाल के बेहद करीब पहुंचने में कामयाब रही। महिला को हिरासत में ले लिया गया है, जहां उससे पूछताछ की जा रही है। स्याही फेंके जाने पर अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘उनको छोड़ दीजिए। वो किसी घोटाले की बात कर रही हैं। उनसे कागज ले लीजिए। केजरीवाल पर स्याही फेंकने वाली महिला ने अपना नाम भावना अरोड़ा बताया। उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली में सीएनजी से जुड़ा घोटाला हुआ है। केजरीवाल ने दिल्ली को धोखा दिया है। भावना ने यह भी कहा कि वह आम आदमी पार्टी की सदस्य है और उसके पास सबूत के तौर पर एक सीडी भी है। स्याही फेंके जाने से पहले छत्रसाल स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने ऑड-ईवन स्कीम को कामयाब बताया और दिल्ली के लोगों का शुक्रिया अदा किया।
केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों से अपील की कि शनिवार से ऑड-ईवन का पालन न करने पर चालान तो नहीं होगा, लेकिन जो अच्छी आदत आपको पिछले 15 दिनों में लगी है उसे अपनी इच्छा से आगे भी जारी रखें। उन्होंने बताया कि इस दौरान दिल्ली में प्रदूषण तो कम हुआ ही, साथ ही सड़कों से ट्रैफिक भी कम हो गया। सीएम ने कहा सड़कों पर ट्रैफिक कम होने से लोग काफी खुश हैं और इस दौरान उन्हें सड़कों पर कम समय बिताना पड़ा, जिससे मानसिक शांति भी मिली।
Woman who attacked Delhi CM Kejriwal in Chhatrasal Stadium claims to be a part of Aam Aadmi sena’s Punjab unit pic.twitter.com/PC8aO9bhpk
— ANI (@ANI_news) January 17, 2016
A woman smeared ink on Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal in Delhi’s Chhatrasal Stadium. pic.twitter.com/Lw91TpOGRz — ANI (@ANI_news) January 17, 2016
देखिए घटना का वीडियो
WATCH: Ink attack on Delhi CM Arvind Kejriwal by a woman in Delhi’s Chhatrasal Stadium. https://t.co/v7hV4ThtIq — ANI (@ANI_news) January 17, 2016
Read Also: PM मोदी को ‘कायर’ कहने पर अरविंद केजरीवाल के खिलाफ राजद्रोह का केस चलाने पर होगी सुनवाई Read Also: केजरीवाल सरकार ने सनी लियोनी से लेकर शाहरुख खान तक को लिखी चिट्ठी