Manish Sisodia Case : दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी के लिए मुश्किलें बढ़ गयी हैं। आम आदमी पार्टी ने इस गिरफ्तारी को साजिश बताया है वहीं भाजपा आप को घेरने का कोई भी मौका नहीं छोड़ना चाहती है। भाजपा नेता कपिल मिश्रा इस मुद्दे को लेकर लगातार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को घेरते हुए नजर आ रहे हैं।

कपिल मिश्रा ने अपने ताजा ट्वीट में आप नेताओं को घेरते हुए लिखा ‘दोस्तों अभी तो मनीष सिसोदिया का केवल शराब घोटाला सामने आया है जिस दिन शिक्षा के नाम पर कैसे छोटे छोटे बच्चों के हिस्से का पैसा खाया ये सामने आएगा , उस दिन आँख मिलाने के लायक़ नहीं बचेंगे केजरीवाल और सिसोदिया’

“केजरीवाल भी जाएंगे जेल”

भाजपा नेता कपिल मिश्रा अपने ट्वीट्स को लेकर काफी सुर्खियों में रहते हैं। मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी से पहले वह कई बार यह दावा कर चुके थे कि जल्द मनीष सिसोदिया गिरफ्तार होंगे। मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद कपिल मिश्रा ने ट्वीटर के माध्यम से एक के बाद एक कई ट्वीट्स किए। कपिल मिश्रा ने दावा किया कि आम आदमी पार्टी के दो मंत्रियों की गिरफ्तारी के बाद अब तीसरा नंबर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का है।

कपिल मिश्रा ने लिखा ‘शराब घोटाले में मनीष सिसोदिया भी गिरफ़्तार, शराब से बर्बाद हुए परिवारों के माता बहनों की हाय लगी है मनीष सिसोदिया को, मैं शुरू से कह रहा हूँ केजरीवाल , मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन जेल जाएँगे , इनमें से दो लोग जेल जा चुके, अगला नंबर केजरीवाल का है।

हालांकि इस मामले को लेकर अरविंद केजरीवाल लगातार कह रहे हैं कि यह आम आदमी पार्टी के खिलाफ एक साजिश के तहत किया जा रहा है। सोमवार को सीबीआई द्वारा मनीष सिसोदिया को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया था। कोर्ट में सिसोदिया के वकीलों ने जमानत याचिका पर विचार करने का अनुरोध किया था लेकिन कोर्ट ने इस अस्वीकार करते हुए उन्हें 4 मार्च तक पांच दिन की रिमांड पर भेज दिया है। सोमवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली सहित देश के कई हिस्सों में मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी का विरोध किया था।