केदारनाथ हेलीकॉप्टर क्रैश में पायलट समेत 7 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। जानकारी के मुताबिक हादसा, केदारनाथ से करीब 2 किलोमीटर दूर गरुड़चट्टी के करीब हुआ। हालांकि अभी हादसे की ठोस वजह नहीं पता चल पाई है। अनुमान लगाया जा रहा है कि खराब मौसम के चलते दुर्घटना हुई।

केदारनाथ में दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर निजी कंपनी का था और यह गुप्तकाशी से केदारनाथ की ओर जा रहा था। केदारघाटी में गरुड़चट्टी के करीब अचानक यह क्रैश हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जिस वक्त हादसा हुआ, उस वक्त वहां बारिश हो रही थी और फॉग भी था। विजिबिलिटी भी कम हो गई थी। शुरुआती छानबानी में फॉग को ही हादसे का जिम्मेदार माना जा रहा है।

kedarnath crash video, kedarnath crash photo, kedarnath news

उत्तराखंड के सीएम के विशेष प्रमुख सचिव अभिनव कुमार ने हादसे में 7 लोगों के निधन की पुष्टि की है और कहा है कि राहत और बचाव कार्य चलाया है।

kedarnath video, kedarghati, uttarakhand news

गरुड़चट्टी के नजदीक हुए हादसे के बाद केदारनाथ में हेलीकॉप्टर सेवाओं को रोका गया है। प्रदेश सरकार के तमाम उच्च अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं।

helicopter crash, kedarnath crash video. केदारनाथ हादसा

हादसे की जो तस्वीरें और वीडियो सामने आया है, उसमें दिख रहा है कि क्रैश होने के बाद हेलीकॉप्टर में आग लग गई।

उधर, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है। हादसे की जांच के आदेश भी दिये गए हैं।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस घटना पर शोक जाहिर किया है। उन्होंने ट्वीट किया कि केदारनाथ में हेलीकॉप्टर क्रैश की घटना बेहद दुखद है।

आपको बता दें कि पीएम मोदी 21 और 22 अक्टूबर को केदारनाथ का दौरा करने वाले हैं। उनके दौरे से ठीक पहले यह हादसा हुआ है।