तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) आज ( 20 फरवरी) मुंबई पहुंचे हैं। मुंबई में के. चंद्रशेखर राव ने महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे से मुलाकात की। आज शाम ही चंद्रशेखर राव एनसीपी चीफ शरद पवार से भी मुलाकात करेंगे। 2024 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर यह मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है। ऐसा माना जा रहा है कि केसीआर और उद्धव ठाकरे मिलकर गैर कांग्रेसी बीजेपी विरोधी मोर्चा बनाने की कोशिश कर रहे हैं। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इसके लिए पहले से ही जुटी हुई हैं।
एक्टर प्रकाश राज भी थे मौजूद: तेलंगाना सीएम केसीआर मुंबई एयरपोर्ट से सीधा होटल ग्रैंड सैंटाक्रूज पहुंचे। फिर वहां से वह अपने कैबिनेट मंत्रियों के साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के आधिकारिक निवास पर पहुंचे। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने केसीआर और उनके सहयोगी मंत्रियों का स्वागत किया। इस मुलाकात के दौरान एक्टर प्रकाश राज भी मौजूद थे।
एनसीपी चीफ से भी मिलेंगे केसीआर: रविवार शाम एनसीपी चीफ से भी केसीआर मुलाकात करेंगे। इस मुलाकात का मुख्य उद्देश 2024 के लोकसभा चुनाव के पहले गैर कांग्रेसी बीजेपी विरोधी मोर्चा बनाने की बात कही जा रही है। गैर कांग्रेसी मोर्चा बनाने की कोशिश ममता बनर्जी भी कर रही हैं और पिछले कुछ महीनों में कांग्रेस को उन्होंने कई राज्यों में काफी नुकसान पहुंचाया है। गोवा में ममता बनर्जी ने कई कांग्रेस नेताओं को भी टीएमसी में शामिल कराया। वहीं उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ललितेश पति त्रिपाठी को भी अपने टीएमसी ने पाले में कर लिया।
गैर कांग्रेसी बीजेपी विरोधी मोर्चे में कई क्षेत्रीय पार्टियां भी शामिल हो सकती हैं। हालांकि यह मोर्चा बन पाएगा या नहीं और यदि बना तो कितना मजबूत होगा यह आने वाले 10 मार्च को पांच राज्यों के चुनावी नतीजों के बाद पता चलेगा। अगर उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी को सफलता मिलेगी तो समाजवादी पार्टी भी इस मोर्चे की वकालत कर सकती है, क्योंकि ममता बनर्जी और अखिलेश यादव के बीच पिछले कुछ महीनों में काफी अच्छी ट्यूनिंग देखी गई।
केसीआर ने मांगा था सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत: कुछ दिन पहले ही तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर ने सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगा था। उनका (केसीआर) यह बयान राहुल गांधी पर हेमंत बिस्वा सरमा शर्मा द्वारा दिए गए आपत्तिजनक बयान के बाद आया था। केसीआर ने कहा था कि मैं भी सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगता हूं ,बीजेपी पर भरोसा नहीं है।