हरियाणा आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद ने एक बार फिर से कश्मीरी पंडितों का मुद्दा उठाया है। उन्होंने कहा कि कोई भी नेता लाल चौक जाकर झंडा फहराए, सेना और कश्मीरी पंडितों के साथ रहे एक लाख रुपए का इनाम दूंगा।

जय हिंद ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से जम्मू-कश्मीर में जो कश्मीरी पंडितों और सेना के साथ घटनाएं हो रही हैं, उसको लेकर हम 26 जून को जंतर-मंतर पर हम धरना-प्रदर्शन करेंगे। कश्मीरी पंडितों के सपोर्ट के लिए सभी लोग वहां आएं। नेता लोग अपनी राजनीति चमकाते हैं। कश्मीरी पंडितों के नाम पर वोट मांगते हैं।

आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने चैलेंज देते हुए कहा कि कोई भी नेता, मंत्री, मुख्यमंत्री, विधायक और सांसद लाल चौक जाए। वहां से एक घंटा फेसबुक लाइव करे, फौजियों के साथ रहे और एक दिन कश्मीरी पंडितों के साथ रहे, हम उनको एक लाख रुपए का इनाम देंगे।

जय हिंद ने कहा कि कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाना अच्छी बात है, लेकिन वहां पर अभी तक किसी को बसाया तो नहीं गया है। मैं 1 जून को लाल चौक गया था। वहां मैंने कश्मीरी पंडितों और फौजियों से बात की। इस लिहाज से मैं कह सकता हूं कि वहां की स्थिति बहुत खराब है। सरकार कश्मीरी हिंदुओं को AK-47 दे दे। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ एक मूवमेंट चला था, उसमें भी हथियार दिए गए थे, जबकि वो तो अपने ही देश के थे। ये तो पाकिस्तान से आते हैं और मारकर चले जाते हैं।

अग्निपथ योजना पर क्या बोले नवीन जयहिंद-
अग्निपथ योजना को जय हिंद ने खराब योजना बताई। उन्होंने कहा कि इस तरह की योजना रसिया में थी, लेकिन देखिए रसिया किस तरह मुंह की खा रहा है, जबकि इतनी एडवांस टेक्नोलॉजी है। एक छोटे से देश यूक्रेन को अभी तक नहीं जीत पाया। वो कॉन्ट्रैक्ट वाले फौजी हैं।

जय हिंद ने कहा कि ठेके पर गुलाम रखे जाते हैं। जवान नहीं रखे जाते हैं। जब पेंशन नहीं है, सर्विसमैन का दर्जा नहीं है तो फिर वो क्या है। चार साल बाद वहीं गैंगेस्टर और शूटर बनेंगे। मैं तो कहता हूं कि जितने मुख्यमंत्री, मंत्री, सांसद और विधायक के बेटे हैं, ये सभी अपने बेटों को अग्निवीर योजना में भेजें, 1 लाख रुपये का इनाम हम देंगे। चार साल ही नहीं केवल एक साल ही रखें और कश्मीर में इनकी ज्वाइनिंग हो। उन्होंने कहा कि इजराइल में 80 लाख लोग हैं, 80 लाख तो हिंदुस्तान में सड़क पर सोते मिलेंगे। हर देश की स्थिति अलग होती है।