बुखार से पीड़ित एम . करूणानिधि से मिलने के लिए विभिन्न दलों के नेता आज उनके आवास पर पहुंचे। मूत्रनलिका संक्रमण के कारण बुखार से जूझ रह 94 वर्षीय द्रमुक प्रमुख के जल्दी स्वस्थ होने की कामना करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लिखा है , ‘‘ थिरू एम . के . स्टालिन और कनिमोई जी से बातचीत की। कलैंग्नार करूणानिधि जी के स्वास्थ्य के बारे में पूछा और जरूरत पड़ने पर सहायता की पेशकश की। मैं उनके जल्दी स्वस्थ्य होने और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं। ’’ अपने नेता से मिलने आ रहे द्रमुक कार्यकर्ताओं की संख्या को देखते हुए गोपालपुरम स्थित करूणानिधि के आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है।
करूणानिधि का इलाज कर रहे कावेरी अस्पताल ने कल रात की बुलेटिन में कहा था , ‘‘ उम्र संबंधी दिक्कतों के कारण द्रमुक अध्यक्ष एम . करूणानिधि के स्वास्थ्य में कुछ गिरावट आयी है। ’’ एमडीएमके प्रमुख वाइको , तमिलनाडु भाजपा प्रमुख तमिलिसाई सुन्दरराजन और तमिझागा वाझवुरिमाई कात्ची नेता वेलमुरूगन करूणानिधि से मिलने उनके आवास पर गये और परिवारजन तथा द्रमुक के कार्यकारी अध्यक्ष स्टालिन से उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछा। बाहर से आने वाले लोगों को फिलहाल करूणानिधि से मिलने की अनुमति नहीं है।
करूणानिधि अक्तूबर , 2016 से ही बीमार चल रहे हैं।
विदेश पर रहते हुए पीएम मोदी ने भी उनके लिए ट्वीट किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को द्रमुक नेताओं एम.के.स्टालिन और एम.के. कनिमोझी से पार्टी के अध्यक्ष एम. करुणानिधि के स्वास्थ्य के बारे में पूछताछ की और आवश्यक सहायता मुहैया कराने की पेशकश की। मोदी ने ट्वीट कर कहा, “थिरु एम.के. स्टालिन और कनिमोझी से बात की। करुणानिधि जी के स्वास्थ्य के बारे हालचाल लिया और किसी भी प्रकार की सहायता करने की पेशकश की। मैं उनके शीघ्र ठीक होने और उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करता हूं।”
प्रधानमंत्री की टिप्पणी एक दिन बाद तब आई जब यह पता चला कि 94 वर्षीय दिग्गज को यूरिनरी संक्रमण है और घर पर उनका इलाज चल रहा है। मोदी वर्तमान में तीन अफ्रीकी देशों के पांच दिवसीय दौरे पर हैं। करुणानिधि के स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए कावेरी अस्पताल ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि बढ़ती उम्र से संबंधित बीमारियों के कारण करुणानिधि का स्वास्थ्य मामूली रूप से प्रभावित हुआ है।