Kartarpur Corridor: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से अपने रिश्तों और करतारपुर कॉरिडोर को लेकर कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इमरान खान के बुलावे को लेकर सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर का बयान सामने आया है। नवजोत कौर ने कहा, ‘उन्होंने (नवजोत सिंह सिद्धू) ने जरूरी अनुमति के लिए आवेदन दिया है और अनुमति मिलने पर वे पाकिस्तान जरूर जाएंगे।’

इमरान के ऑफिस से आया बुलावाः उन्होंने कहा, ‘उन्होंने अनुमति मांगी है क्योंकि उन्हें पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के दफ्तर से करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन के लिए विशेष न्योता मिला है। यदि उन्हें जरूरी अनुमति मिल जाती है तो वे जरूर जाएंगे।’

Hindi News Today, 02 November 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की अहम खबरों के लिए क्लिक करें

9 नवंबर को है उद्घाटन कार्यक्रमः गौरतलब है कि विदेश मंत्रालय ने गुरुवार (31 अक्टूबर) को कहा था कि इस यात्रा का न्योता पाने वालों को जाने से पहले क्लीयरेंस लेना होगा। नवजोत सिंह सिद्धू ने 9 नवंबर को प्रस्तावित करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन के लिए मिला न्योता स्वीकार किया है। इससे पहले इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में पाकिस्तान आर्मी के प्रमुख से गले मिलकर भी सिद्धू सुर्खियों में आए थे।

कैप्टन से भी मांगी अनुमतिः नवजोत सिंह सिद्धू ने करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए कैप्टन अमरिंदर से भी अनुमति मांगी है। उन्होंने इस संबंध में पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह को एक पत्र भी लिखा है। बता दें कि सीएम से भी उनके रिश्ते में भी लंबे समय से तनातनी जारी है।