कर्नाटक में रविवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें 9 लोगों की दर्दनाक मृत्यु हो गई। पुलिस के मुताबिक हासन जिले में धर्मस्थल सुब्रमणया, हसनंबा मंदिरों के दर्शन कर घर लौटते समय अर्सीकेरेे तालुका स्थित गांधीनगर के पास एक टेंपो यात्री वाहन और केएमएफ दूध वाहन की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस टक्कर में 9 लोगों की दर्दनाक मृत्यु हो गई।
समाचार एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि हादसे में मारे गए सभी लोग टेंपो में सवार थे। 6 लोगों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई थी जबकि 3 लोगों ने अस्पताल जाने के दौरान रास्ते में दम तोड़ा। वहीं 12 लोग इस घटना में घायल भी बताए जा रहे हैं, जिनका इलाज नजदीक के अस्पताल में जारी है। हादसे में लीलावती (50), चित्रा (33), समर्थ (10), डिंपी (12), तन्मय (10), ध्रुव (2), वंदना (20), डोडिया (60), भारती (50) की मृत्यु हो गई है।
वहीं घटना के बाद प्रशासन सक्रिय हो गया और राहत और बचाव कार्य में जुट गया। हासन जिले के पुलिस अधीक्षक हरिराम शंकर और वरिष्ठ अधिकारियों ने दुर्घटना स्थल का दौरा किया और बताया कि राहत और बचाव कार्य के लिए सभी आवश्यक काम किए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह घटना शनिवार रात 11 बजे हुआ था।
जैसे ही टेंपो ट्रैवलर और दूध बहन के बीच टक्कर हुई, दोनों बहनों के परखच्चे उड़ गए और लोग चीख-पुकार मचाने लगे। मौके पर आसपास के लोग राहत और बचाव कार्य के लिए पहुंच गए। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस भी तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया।हालांकि हादसा कैसे हुआ, इसकी जांच की जा रही है। वहीं प्रथम दृष्टया तेज रफ्तार की वजह से हादसा होने की आशंका जताई गई है।
एक स्थानीय न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक टैंकर शिवमोग्गा की ओर जा रहा था जबकि टेंपो विपरीत दिशा में हल्लीकेरे की ओर बढ़ रहा था। केएसआरटीसी की बस भी टेंपो के पीछे चल रही थी। बस में सवार भी कुछ यात्रियों को भी चोट आई है। हादसे के बाद दूध टैंकर का ड्राइवर तुरंत मौके से फरार हो गया। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने भी घटना को संज्ञान में लिया है और मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। साथ ही उन्होंने घायलों का इलाज कराने के निर्देश दे दिए हैं।