Karnataka BJP: कर्नाटक में बीजेपी विधायक अरविंद लिंबावली चर्चा में आ गए हैं। दरअसल उनका महिला के साथ अभद्र व्यवहार करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को लेकर दावा है कि महिला भाजपा विधायक के पास अपनी शिकायत लेकर पहुंची थी। जिसपर वो जमकर बदसलूकी करते दिख रहे हैं। आरोप है कि एमएलए लिंबावली ने महिला को भद्दी गलियां भी दी।

दरअसल भारी बारिश के बाद पीड़ित महिला ने बेंगलुरु के वरथुर में कुछ मुद्दों को लेकर अपनी शिकायत विधायक को बताना चाह रही थी। महिला शिकायत पत्र सौंपने की कोशिश ही कर रही थी कि अरविंद लिंबावली उसपर भड़क उठे और महिला के हाथ उसके शिकायत पत्र को छीनकर फाड़ दिया। इसके बाद उन्होंने पुलिस को महिला को हिरासत में लेने का आदेश भी दिया। महादेवपुरा से बीजेपी विधायक का यह वीडियो सोशल मीडिया जमकर वायरल हो रहा है।

वहीं यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। महिला के साथ बदसलूकी को लेकर एक यूजर ने केंद्र और राज्य, दोनों जगह भाजपा की सरकार होने पर तंज कसा है। यूजर ने लिखा, “डबल इंजन सरकार के लाभों का आनंद लें।” एक अन्य ने लिखा, “जी हां, भाजपा को वोट करो और इस तरह का व्यवहार झेलो।”

एक अन्य यूजर ने सवाल किया, “गाली देने वाली विधायक की जगह महिला को थाने क्यों ले जाया गया?” वहीं एक और ने लिखा, “जमीन पर ज्यादातर एमपी एमएलए का घमंड सातवें आसमान पर ही रहता है, दुर्भाग्यपूर्ण है पर सच यही है। ज्यादातर इनमें ऐसे लोग है जो केवल मोदी के नाम पर जीत कर आए हैं।”

क्या है मामला:

बीजेपी विधायक अरविंद लिंबावली बारिश से बने हालात का सर्वे करने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान फरियाद लेकर पहुंची महिला भाजपा विधायक के सामने ही बिफर गई। इसके बाद विधायक अपना आपा खो बैठे और महिला से गाली-गलौज देने लगे। वहीं नेता जी के इस करतब के बाद लोग सवाल खड़े कर रहे हैं कि आखिरकार जनता द्वारा चुने गए लोग जनता के बीच जाने पर इस तरह का गलत व्यवहार क्यों करते हैं।