कर्नाटक में भाजपा उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के ‘बुलडोजर मॉडल’ को अपनाने को तैयार है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सीटी रवि ने कहा कि कर्नाटक में शांति और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों के खिलाफ भाजपा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘बुलडोजर मॉडल’ का इस्तेमाल करने को तैयार है।
दक्षिण कन्नड़ जिले के बंतवाल में भाजपा महिला मोर्चा के सम्मेलन में भाग लेने के बाद बोलते हुए सीटी रवि ने कहा कि कुछ राजनीतिक दल जो चुनाव हार गए हैं, देश में अशांति पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि चुनाव में विफल रहने वाली पार्टियां सांप्रदायिकता और जातिवाद को बढ़ावा दे रही हैं। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा लाई गई जन हितैषी योजनाओं को घर-घर पहुंचना चाहिए।
कांग्रेस का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि देश का आधार तोड़ने वाली पार्टियां भाजपा को धर्म, भाषा और जाति के सिद्धांत नहीं सिखा सकतीं। बाद में, पत्रकारों से बात करते हुए सीटी रवि ने कहा कि भाजपा की कोई ‘बी’ टीम नहीं है और लोगों का विश्वास हासिल करते हुए पार्टी आज इस स्थिति में आई है। उन्होंने ‘बुलडोजर मॉडल’ को लेकर कहा कि सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों और शांति भंग करने वालों के खिलाफ पार्टी यूपी सीएम के मॉडल को अपनाने के लिए तैयार है।
बता दें कि यूपी में योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल में बुलडोजर कार्रवाई की चर्चा जोरों पर रही है। माफियाओं और अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ बुलडोजर जोर-शोर से चला है। हाल ही में कानपुर हिंसा के बाद KDA ने मोहम्मद इश्तियाक के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया है।
कानपुर हिंसा के मुख्य आरोपी हयात जफर हाशमी के करीबी बिल्डर की अवैध बिल्डिंग को प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया। यूपी की तर्ज पर ही मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान सरकार ने भी अपराधियों और माफियाओं के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई की है।
