Karnataka Hindu Remark Row: विवादित बयान देकर चर्चा में आए कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष और विधायक सतीश जरकीहोली (Satish Jarkiholi) ने कहा, “सभी को साबित करने दें कि मैं गलत हूं। अगर मैं गलत हूं, तो मैं विधायक के रूप में इस्तीफा दे दूंगा। अपने बयान के लिए माफी नहीं मांगूंगा।” सतीश जरकीहोली ने रविवार को कर्नाटक के बेलगावी जिले के निप्पान्नी में ‘हिंदू’ शब्द मतलब बाहरी बताकर विवाद खड़ा कर दिया था।
उनके इस बयान की आलोचना करते हुए राज्य के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (Basavaraj Bommai) ने कहा, “वे आधे-अधूरे जानकारी के साथ एक समुदाय के मतदाताओं को खुश करने के लिए ऐसे बयान देते हैं और अल्पसंख्यक वोट पाने का सपना देखते हैं। यह राष्ट्र विरोधी है और सभी को इसकी निंदा करनी चाहिए। क्या राहुल गांधी और सिद्धारमैया की चुप्पी सतीश के बयानों का समर्थन कर रही है?”
प्रदेश कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार ने भी झाड़ा पल्ला, बोले- मांगेंगे स्पष्टीकरण
कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) ने भी अपनी पार्टी के नेता से असहमति जताई। शिवकुमार ने कहा कि पार्टी सभी धर्मों का समर्थन करती है और उनके बयान से सहमत नहीं है। उन्होंने एएनआई को बताया, “सतीश जरकीहोली का बयान उनकी निजी राय है, न कि कांग्रेस पार्टी की राय, हम उनसे स्पष्टीकरण मांगेंगे। कांग्रेस पार्टी सभी धर्मों का समर्थन करती है और उनके बयान से सहमत नहीं है।”
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, “हिंदुओं को नीचा दिखाना कांग्रेस की आदत”
कर्नाटक कांग्रेस के नेता सतीश जरकीहोली के बयान पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, “कांग्रेस और आप नेताओं के लिए हिंदुओं को नीचा दिखाना और हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करना एक आदत बन गई है। केवल चुनाव के दौरान वे देवी-देवताओं को याद करते हैं। बाकी समय, वे उन्हें गाली देते रहते हैं।”
कर्नाटक के बेलगावी (Belagavi) जिले की येमाकानमार्डी विधानसभा सीट से विधायक सतीश जरकीहोली ने बयान दिया था, ‘हिन्दू बाहर से आए हैं।’ इसको लेकर कर्नाटक में हंगामा खड़ा हो गया था। उनके बयान के बाद सोशल मीडिया पर आम लोगों से लेकर विपक्षी नेताओं तक ने कई तरह के सवाल उठाने लगे थे। उन्होंने कहा था कि हिंदू (Hindu) एक फारसी शब्द है और इसका अर्थ भयानक होता है। हिंदू शब्द भारत का है ही नहीं, ये तो फारस से आया है। उन्होंने कहा कि चर्चा होनी चाहिए हिन्दू शब्द आपका कैसे है।
