कर्नाटक में सरकार पर संकट के बीच कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी पर एक और बड़ा आरोप लगाया है। सीनियर कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल और रणदीप सुरजेवाला ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें उन्होंने भाजपा पर विधायकों और विधानसभा स्पीकर को लालच देने का आरोप लगाया। वेणुगोपाल ने कहा, ‘भाजपा ने विधायकों को चुनाव में हुआ खर्च देने और विधानसभा स्पीकर को बगावत करने वाले विधायकों की सदस्यता रद्द न करने के लिए 50 करोड़ रुपए का ऑफर दिया है।’
कुमारस्वामी ने जारी किया था ऑडियो क्लिपः उन्होंने ऑडियो क्लिप का जिक्र करते हुए कहा, ‘यहां बीजेपी के प्रदेश प्रमुख येदियुरप्पा खुद सरकार बनाने के लिए मैनेजमेंट की कोशिश कर रहे हैं। क्लिपिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का भी जिक्र है।’ उल्लेखनीय है कि इससे पहले कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन सरकार के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने एक ऑडियो क्लिप रिलीज करते हुए दावा किया था कि उनके एक विधायक के बेटे को येदियुरप्पा ने फोन कर 25 लाख रुपए देने और उनके पिता को मंत्री बनाने की पेशकश की थी।
कांग्रेस का दावा- ये है पूरा ऑफरः वेणुगोपाल ने ऑडियो क्लिप का हवाला देते हुए कहा, ‘येदियुरप्पा विधायकों को 10-10 करोड़ का ऑफर दे रहे हैं। ऐसे 18 विधायक हैं, जिन्हें कुल मिलाकर 200 करोड़ रुपए ऑफर किए गए हैं। इसके साथ ही 12 विधायकों को मंत्री पद और छह को अलग-अलग बोर्ड्स में चेयरमेन बनाने का ऑफर दिया है। कर्नाटक से ऐसी खबर सुनकर पूरा देश हैरत में है।’इस तरह कांग्रेस ने बीजेपी पर करीब 250 करोड़ रुपये की पेशकश का आरोप लगाया है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी कांग्रेस भारतीय जनता पार्टी पर कर्नाटक सरकार को अस्थिर करने के लिए ‘ऑपरेशन लोटस’ चलाने का आरोप लगा रही है।