Karnataka: कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Legislative Assembly) नजदीक हैं। इससे पहले तमाम राजनीतिक दल चुनावी मैदान में उतरने के लिए कमर कस रहे हैं। कर्नाटक (Karnataka) के हेब्बल से खबर है कि यहां स्थानीय विधायक बैराठी सुरेश ने मुफ्त स्मार्ट टीवी (Smart TV) बांटना शुरू किया है। बता दें कि कांग्रेस विधायक बैराठी सुरेश ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में छात्रों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से यह कदम उठाया है। उनका दावा है कि इससे छात्रों को ऑनलाइन कक्षाओं में भाग लेने और उनके पढ़ाई में मदद मिलेगी।
यह नौटंकी नहीं है, अब तक बांटे 2500 परवारों को स्मार्ट टीवी : Byrathi Suresh
कांग्रेस विधायक बैराठी सुरेश कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के करीबी माने जाते हैं। उनका कहना है कि टीवी बांटना चुनावी नौटंकी नहीं है। लेकिन उनके आलोचक अगर ऐसा महसूस करते हैं तो करते रहें। यह इसलिए ऐसा सोच रहे हैं क्योंकि विधानसभा चुनाव नजदीक हैं। विधायक ने कहा कि अब तक 2500 परिवारों को स्मार्ट टीवी सेट मिल चुके हैं। सुरेश और उनके समर्थकों ने ऐसे जरूरत वाले परिवारों की पहचान करने की जिम्मेदारी ली है। वह ऐसे ही परिवारों को टीवी दे रहे हैं।
टीवी बांटने के मकसद पर बोले Byrathi Suresh
बैराठी सुरेश ने मीडिया को बताया कि उनके इस कदम के दो मकसद हैं। उन्होने कहा कि सबसे पहले हम छात्रों को ऑनलाइन कक्षाओं में भाग लेने में मदद करना चाहते हैं और बदले में उनके शैक्षणिक प्रदर्शन और सीखने के अनुभव में सुधार करना चाहते हैं। दूसरा परिवारों को एक साथ टेलीविजन देखने के दौरान एक परिवार के रूप में अधिक समय बिताने का अवसर देना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि एक स्मार्ट टीवी पूरे परिवार के लिए मनोरंजन का साधन हो सकता है और उन्हें दुनिया से जोड़े रखने में मदद कर सकता है। उन्होंने कहा कि यह उन लोगों के लिए सूचना और शिक्षा के स्रोत के रूप में भी काम कर सकता है, जिनकी इंटरनेट तक पहुंच नहीं है।
बैराठी सुरेश ने कहा कि मेरे निर्वाचन क्षेत्र के लोगों की स्मार्ट टेलीविजन सेट की मांग अधूरी पड़ी थी। मैंने भी महसूस किया कि अगर हम स्कूल जाने वाले बच्चों को टैबलेट या मोबाइल फोन देंगे तो दुरुपयोग की शिकायतें बढ़ेंगी। अनुचित सामग्री देखने के लिए इन गैजेट्स का उपयोग करने वाले बच्चों के बारे में हमने पहले ही पर्याप्त शिकायतें सुनी हैं। एक स्मार्ट टीवी पर वे परिवार के सामने पूरी तरह से सीख सकते हैं।
