Manish Sisodia Arrest : दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर आम आदमी पार्टी ने देश-भर में विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है। मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद तमाम तरह की बातें कही और लिखी जा रही हैं।
भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने एक बयान जारी करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर वार किया है। उन्होने मांग की है कि मनीष सिसोदिया को दिल्ली सरकार के महत्वपूर्ण पदों से तुरंत हटा दिया जाना चाहिए।
कपिल मिश्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा ‘मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन दोनों भ्रष्ट मंत्रियों को तुरंत हटाइए, जेल से सरकार चलाने का पाप बंद होना चाहिए कुछ विभाग आप भी सम्भालिये , कब तक बिना काम का CM बनकर बैठे रहेंगे, कानून अपना काम कर रहा हैं, आप सरकार को ठप्प करके बैठे है’
“मनीष बेक़सूर हैं”
रविवार को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान उनके परिवार से मिलने पहुंचे थे। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उनकी पार्टी के वरिष्ठ नेता को षड्यंत्र के तहत फंसाया जा रहा है।
अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा कि मनीष बेक़सूर हैं। उनकी गिरफ़्तारी गंदी राजनीति है। मनीष की गिरफ़्तारी से लोगों में बहुत रोष है।
लोग सब देख रहे हैं। लोगों को सब समझ आ रहा है। लोग इसका जवाब देंगे। इस से हमारे हौसले और बढ़ेंगे। हमारा संघर्ष और मज़बूत होगा।
“केजरीवाल भी होंगे गिरफ्तार”
भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने दावा किया है कि आम आदमी पार्टी के दो मंत्रियों की गिरफ्तारी के बाद अब तीसरा नंबर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का है। कपिल मिश्रा ने मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद ट्वीट करते हुए लिखा ‘शराब घोटाले में मनीष सिसोदिया भी गिरफ़्तार, शराब से बर्बाद हुए परिवारों के माता बहनों की हाय लगी है मनीष सिसोदिया को, मैं शुरू से कह रहा हूँ केजरीवाल , मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन जेल जाएँगे , इनमें से दो लोग जेल जा चुके, अगला नंबर केजरीवाल का है’
कपिल मिश्रा लगातार आम आदमी पार्टी पर वार करते हुए नजर आ रहे हैं।