दिल्ली में पानी और बिजली की हो रही कटौती के लिए शनिवार (28 मई) को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली में मशाल मार्च निकालने का फैसला किया है। यह रैली शाम को 6:30 बजे राजघाट से शुरू की जानी है, पर इसके शुरू होने से पहले ही आप पार्टी ने राहुल पर हमला बोल दिया है। आप पार्टी के विधायक कपिल मिश्रा ने कहा, ‘बहुत दिनों से दिल्ली के कांग्रेस नेताओं ने राहुल जी को देखा नहीं था। शायद मशाल से एक दूसरे को ढूंढेंगे।’
#TopStory Rahul Gandhi to lead ‘Mashal Juloos’ protest against AAP Government on water crisis issue from Rajghat to Delhi Secretariat
— ANI (@ANI) May 28, 2016
Rahul Gandhi to lead a 'Mashal Juloos' against Delhi Govt over water & power crisis in the capital, on 28th May at 6:30 PM from Rajghat.
— ANI (@ANI) May 24, 2016
Bohot dino se Dilli ke Congress netaon ne Rahul ji ko dekha nahi hai,shayad 'Mashal' se ek dusre ko dhoondege:Kapil Mishra,Delhi minister
— ANI (@ANI) May 28, 2016
बता दें, की राहुल गांधी तबीयत खराब होने का हवाला देकर काफी दिनों से किसी भी मीटिंग या फिर सभा में नहीं देखे गए हैं। इसी बात का मौका उठाकर कपिल मिश्रा ने राहुल पर निशाना साध दिया।
वहीं, इन दिनों दिल्ली पानी और बिजली की कटौती से परेशान है। ओखला, लोधी कॉलोनी, निजामुद्दीन, जंगपुरा, मालवीय नगर, कालकाजी जैसे इलाकों में बिजली और पानी की बहुत समस्या है।
दूसरी तरफ दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने लोगों को दिलासा दिया है कि उनकी सरकार बिजली कंपनियों पर सख्त एक्शन लेकर इस समस्या से निजात दिलाएंगे।