सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने गुरुवार ( 9 जून, 2022) को देश के हालात पर प्रधानमंत्री मोदी से सवाल पूछे। उन्होंने कहा कि देश के ऐसे हालात और मुसलमानों से भेदभाव पर पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह क्यों चुप हैं। बर्क ने कहा कि देश में मुसलमानों पर जितना जुल्म किया जा सकता था, वो किया जा रहा है। और देश के मुसलमानों ने सारे जुल्म और ज्यादती को बर्दाश्त किया है।

बर्क ने नूपुर शर्मा मामले में कहा कि विवादित बयान देने वालों को जेल भेजा जाए। साथ ही उन पर मुकदमा चला जाए। बर्क ने कानपुर दंगे को लेकर भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि बाजार बंद करवाए जा रहे थे, लेकिन पथराव शुरू हो गया और मुसलमानों को ही मुजलिम बना दिया गया है, लेकिन जिन्होंने हुजूर की शान में गुस्तागी की है उनका जिक्र नहीं है। अब मुसलमानों को ही फंसाने की कोशिश की जा रही है। बर्क ने कहा कि ऐसे हालात पर पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से क्यों खामोश हैं। किसी की जुवान से कोई बात नहीं निकल रही है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और अमित शाह देश के ऐसे हालातों पर कुछ कहें।

सपा सांसद ने कहा कि नफरत के रास्ते से पूरा मुल्क परेशान है। मुल्क में एक-दूसरे को बांटा जा रहा है। उन्होंने कहा कि जितना जुल्म हो सकता है वो केवल मुसलमानों के साथ ही नहीं, बल्कि औरों के साथ भी हो रहा है।

संभल की जामा मस्जिद में 1 मई, 2022 को अलविदा जुमा की नमाज के दौरान सपा सांसद ने कहा था, ‘मुसलमानों एक हो जाओ, इस समय मदद का वक्त है। इस समय डकैती डालकर एक दूसरे की जेबों को खाली मत करो, बल्कि एक दूसरे की मदद करो।’ उन्होंने आगे कहा कि 70 साल की सियासत में हमने हमेशा ही अपने भाइयों के लिए काम किया है। हमने अपनी कौम के लिए काम किया है।

शफीकुर्रहमान ने कहा था कि जब तक मरूंगा नहीं, तब तक अपनी कौम और भाइयों के लिए ही काम करता रहूंगा। उन्होंने कहा कि हम इसी देश के हैं और इस देश में ही रहेंगे। हम इस देश की सेवा करेंगे और इसे आगे ले जाने का काम करेंगे। वहीं सपा सांसद ने अपनी बात में नसीहत भी दी कि सभी लोग मिलकर शहर और मुल्क को बेहतर बनाए और भाइचारे के साथ में एकसाथ रहें।