उत्तर प्रदेश में आज तीसरे चरण के लिए वोट डाले जा रहे हैं। यूपी के कानपुर जिले में भी आज वोटिंग हो रही है और कानपुर की मेयर प्रमिला पांडे वोट करने के बाद विवादों में घिर गई हैं। दरअसल कानपुर की मेयर प्रमिला पांडे कानपुर के हुडसन स्कूल में अपना वोट डालने पहुंची थी, जहां पर वोट डालते समय उन्होंने अपनी फोटो खिंचवा ली। वोट डालते समय कोई भी व्यक्ति अपनी नहीं खींच सकता है। घटना को संज्ञान में लेते हुए कानपुर के जिलाधिकारी ने एफआईआर दर्ज करने के आदेश दे दिए हैं।

कानपुर के जिलाधिकारी के ट्विटर हैंडल पर लिखा गया कि, “कानपुर में श्रीमती प्रमिला पांडे द्वारा हुडसन स्कूल मतदान केंद्र में मतदान की गोपनीयता भंग करने के फल स्वरुप उनके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में FIR कराई जा रही है।” वहीं वीडियो वायरल होने के बाद कानपुर की मेयर ने सफाई देते हुए कहा कि उन्हें नहीं पता किसने वोटिंग के दौरान उनकी क्लिप बनाई।

पंजाब में जुड़वां बच्चों ने डाला वोट: पिछले साल राज्य सरकार की नौकरी पाने वाले अमृतसर के जुड़वां बच्चे सोहना और मोहना उन शुरुआती मतदाताओं में शामिल थे, जिन्होंने आज पंजाब की 117 सीटों पर मतदान शुरू होने के बाद अपना वोट डाला। चूंकि सोहना और मोहना दो अलग-अलग मतदाता हैं, इसलिए जुड़वा बच्चों के बीच गोपनीयता सुनिश्चित करने के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी।

मुलायम सिंह और अखिलेश ने डाला वोट: उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण के लिए सुबह 11 बजे तक 21.18% वोटिंग हो चुकी है। अखिलेश यादव ने अपनी पत्नी के साथ जसवंत नगर विधानसभा सीट पर मतदान किया। कुछ देर बाद मुलायम सिंह यादव भी यहीं पर वोट डालने पहुंचे। वहीं आज वोटिंग के दिन सुबह ही जसवंत नगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे शिवपाल यादव ने मुलायम सिंह यादव से मिलकर उनका आशीर्वाद लिया।

राघव चड्ढा ने ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप लगाया: वहीं ट्विटर के माध्यम से आम आदमी पार्टी के पंजाब चुनाव प्रभारी राघव चड्ढा ने ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप लगाया है। राघव चड्ढा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, “मजीठा विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 138 पर ईवीएम में गड़बड़ी की गई है। भोआ विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 95 पर कांग्रेस के पोलिंग एजेंट ने ईवीएम के पास अपनी कुर्सी लगाई हुई है, ताकि वह देख सकें कि कौन किसको वोट कर रहा है। कई बार शिकायत के बावजूद उन्होंने अपनी कुर्सी नहीं हटाई है।” राघव चड्ढा ने आखरी में इलेक्शन कमीशन के ट्विटर हैंडल को टैग करते हुए कार्यवाही की मांग की है।