यूपी के कानपुर देहात में बड़ा सड़क हादसा हो गया है। यहां जगन्नाथपुर गांव में स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर नाले में गिर गई जिससे 6 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में दो बच्चे में भी शामिल हैं। वहीं दो अन्य लोग घायल हो गए, उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
रिपोर्ट के अनुसार, सभी लोग तिलक समारोह से लौट रहे थे। इसी दौरान लगभग दो बजे कार अनियंत्रित होकर नाले में पलट गई। मृतक डेरापुर और शिवराजपुर के रहने वाले थे।
किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद एसपी ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों को कार से निकलवाकर अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में डॉक्टरों ने 6 लोगों को मृत घोषित कर दिया।
बेटी की तिलक चढ़ाने गए थे इटावा
रिपोर्ट के अनुसार, डेरापुर थाना क्षेत्र के मुर्रा गांव के रहने वाले पंकज अपनी बेटी की तिलक चढ़ाने के लिए इटावा गए थे। कार्यक्रम संपन्न होने के बाद वे लौट रहे थे। तभी कार अनियंत्रित होकर सिकंदरा थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर गांव के पास चौड़े नाले में जा गिरी। बताया जा रहा है कि कार तेज स्पीड से आ रही थी।
हादसा लगभग दो बजे के पास हुआ। हादसे बाद चीख-पुकार मच गई। आस-पास के लोग जमा हो गए। इसके बाद एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। इसके बाद पुलिस ने गांव वालों की मदद से कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। जिन्हें सिकंदरा इलाज के लिए सिकंदरा सीएचसी भेजा गया।
अस्पताल में डॉक्टर्स ने मुर्रा गांव के ड्राइवर विकास (42), खुशबू (17), प्राची (13), संजू (55), बैरी बाघपुर के रहने वाले गोलू (16) को मृत घोषित कर दिया। वहीं मुर्रा गांव के ही विराट (18) और उसकी बहन वैष्णवी (16) का इलाज चल रहा है। फिलहा पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।