उत्तर प्रदेश के कानपुर से बीजेपी विधायक सुरेंद्र मैथानी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल कानपुर स्थित गोविंदनगर की विवेकानंद नगर बस्ती में 500 से अधिक झोपड़ियों और मकानों पर खाली करने नोटिस चस्पा किया गया था। सिंचाई विभाग की ओर से नोटिस चस्पा किया गया था। इसकी खबर विधायक सुरेंद्र मैथानी को लगी और वो खुद इलाके में पहुंच गए। इसके बाद उन्होंने तुरंत सिंचाई विभाग के अधिशाषी अभियंता मनोज सिंह को फोन मिलाया।
किसी को बेघर न किया जाए- विधायक
फोन पर ही विधायक ने मनोज सिंह से कहा कि किसी को बेघर न किया जाए और अगर बुलडोजर लेकर यहां आए तो सबको नहर में घुसेड़ देंगे। सोशल मीडिया पर मनोज सिंह और विधायक की बातचीत का वीडियो वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में विधायक कहते हुए सुनाई दे रहे हैं, “मनोज, यहां तुमने पूरी बस्ती में नोटिस लगाए हैं। यहां पर तुमने आगे कोई कदम उठाया और कोई यहां बुलडोजर लेकर आया तो तुम्हें, तुम्हारी कंपनी और तुम्हारे बुलडोजर तीनों का स्वागत मैं करूंगा। मुझसे निपट लेना तब तुम यहां आना। ये गंदा काम बंद कर दो। मोदी जी-योगी जी लोगों को घर दे रहे हैं और तुम उजड़वा दोगे क्या? इतनी हिम्मत हो जाएगी क्या? बुलडोजर और सबको इसी नहर में घुसड़वा दूंगा।”
विधायक ने फोन पर ही आगे कहा कि नोटिस फड़वाकर फिंकवा दो। बुलडोजर आना नहीं चाहिए और तुम्हारा एक भी आदमी दिखना नहीं चाहिए और दिख गया तो समझ लेना फिर। सुरेंद्र मैथानी ने कहा कि तुम हमारी आवाज को टेप कर लो, ये आगे काम आएगा तुम्हारे। सुरेंद्र मैथानी ने कहा कि हम नहर को पक्की बनवाने के लिए लगे हैं और तुम तुड़वा रहे हो। विधायक ने कहा कि नहर पक्की बन जाएगी, गरीब आदमी का भला हो जाएगा लेकिन तुम लोग सबकुछ उजाड़ने पर लगे हो।
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया है कि किसी भी गरीब आदमी को परेशान ना किया जाए। इसको लेकर योगी आदित्यनाथ ने सभी विधायकों को दिशा निर्देश भी दिया है कि वह ग्राउंड पर रहे और लोगों की समस्याओं को देखें। उसी का जिक्र भाजपा विधायक सुरेंद्र मैथानी ने किया।