Kanpur bjp mla rahul bachcha: उत्तर प्रदेश के कानपुर में बीजेपी विधायक राहुल बच्चा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में विधायक समर्थक और शिवराजपुर थाने के दारोगा के बीच बहस हो रही है। जहां विधायक राहुल बच्चा के समर्थक दरोगा को जन प्रतिनिधि होने का मतलब बता रहे हैं तो वहीं दारोगा ने जवाब देते हुए कहा कि मेरा सिलेक्शन 20 करोड़ों लोगों में हुआ है। यह मामला शिवराजपुर थाने का है।

जानकारी के मुताबिक एक मामले में पैरवी करने के लिए गुरुवार, 12 अगस्त को बिल्हौर विधानसभा क्षेत्र से विधायक राहुल बच्चा अपने समर्थकों के साथ थाने पहुंचे थे। थाने पर विधायक ने जब दरोगा हरीश यादव से मामले की जानकारी मांगी तो दोनों के बीच बहस शुरू हो गई। बहस तेज होती गई तो बीजेपी विधायक ने दारोगा से कहा कि मैं कोई डकैत नहीं हूं। बाबू पुरवा थाने में मेरा रिकॉर्ड पता कर लीजिए।

वहीं वीडियो में विधायक के समर्थक ने विधायक को लेकर दारोगा से कहा, “पूरी विधानसभा ने मिलकर इन्हें जिताया है, भाजपा की सरकार है याद रखना।” इसपर दारोगा ने भी मजेदार जवाब देते हुए कहा कि “अच्छा…तो 20 करोड़ की आबादी में सिलेक्शन हमारा भी हुआ है।” वहीं समर्थक ने यह भी कहा कि राहुल बच्चा इस क्षेत्र के विधायक हैं और आप इस तरह का व्यवहार उनसे नहीं कर सकते।”

विधायक राहुल बच्चा का कहना है कि उन्होंने इसकी शिकायत एसएसपी स्वरूप सिंह से की है। उनकी शिकायत पर दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया गया है। MLA ने कहा कि हम दारोगा से बस मामले की डिटेल मांग रहे थे लेकिन दारोगा ने हमसे बहस शुरू कर दी। उन्होंने कहा कि प्रतिनिधि किसी भी दल का हो लेकिन पुलिस को एक प्रतिनिधि के साथ इस तरह का व्यवहार नहीं करना चाहिए।

बता दें कि विधायक और दारोगा के बीच हुई बहस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। रवि सिसोदिया ने लिखा, “इतना अहंकार तो रावण का भी नहीं चला…राष्ट्र की जनता इनका क्या चलने देगी।” वहीं अशोक ने लिखा, “भाजपा सरकार की सत्ता का घमंड विधायक के सर चढ़कर बोल रहा है। दरोगा ने अच्छा जवाब दिया, पुलिस प्रशासन को ऐसा होना चाहिए।”