Delhi News Today: देश की राजधानी नई दिल्ली के केशवपुरम इलाके से कंझावला जैसा एक और मामला सामने आया है। शुक्रवार को केशवपुरम में एक कार चालक ने स्कूटी को टक्कर मारी दी। इतना ही नहीं इसके बाद कार चालक ने स्कूटी सवार व्यक्ति को करीब 350 मीटर तक गाड़ी की छत पर घसीटा।
केशवपुरम थाने में दर्ज की गई FIR के मुताबिक, स्कूटी पर दो लोग सवार थे। कार ने इन्हें इतनी जोर से टक्कर मारी कि स्कूटी चला रहा व्यक्ति उछलकर गाड़ी की छत पर जा गिरा जबकि स्कूटी पर पीछे बैठे व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस ने हादसे में घायल हुए व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती करवाया है।
