दो दिन पहले मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को मध्य प्रदेश की कांग्रेस के लिए कमजोर सीट पर से चुनाव लड़ने की सलाह दी थी। ऐसे में दिग्विजय सिंह ने उनकी सलाह को मान लिया है और कहा है कि जो भी सीट उनके लीडर राहुल गांधी चुनेंगे वो उससे चुनाव लड़ने के लिए तैयार है।

कमलनाथ को दिया धन्यवाद: कमलनाथ ने सोमवार को एक ट्वीट करते हुए लिखा- धन्यवाद कमलनाथ जी को जिन्होंने मध्य प्रदेश में कंग्रेस की कमजोर सीटों पर लड़ने का आमंत्रण दिया। उन्होंने मुझे इस लायक समझा मैं उनका आभारी हूं।

मेरे लीडर राहुल गांधी: कमलनाथ को धन्यवाद देने के बाद दिग्विजय सिंह ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा- मैं राघौगढ़ की जनता की कृपा से 1977 की जनता पार्टी लहर में भी लड़ कर जीत कर आया था। चुनौतियों को स्वीकार करना मेरी आदत है। जहां से भी मेरे नेता राहुल गांधी जी कहेंगे मैं लोक सभा चुनाव लड़ने तैयार हूं। नर्मदे हर।

कमलनाथ का क्या था कहना: दरअसल दिग्विजय सिंह के चुनाव लड़ने की कयास पर कमलनाथ ने मीडिया से बातचीत के दौरान छिंदवाड़ा में कहा था कि हमनें उनसे विनती की हैं कि वो किसी ऐसी सीट से मैदान में उतरे जहां से कांग्रेस पिछले 30 सालों से भी अधिक से नहीं जीती है। भोपाल, इंदौर और विदिशा हमारे लिए सबसे मुश्किल सीटे हैं। इसके साथ ही कमलनाथ ने कहा कि वो किसी भी सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। लेकिन कमलनाथ के बयान को देख ऐसा लग रहा है कि वो दिग्विजय को इन तीन सीटों में से किसी एक पर ही उतारना चाहते हैं।

 

जब प्रदेश की राजनीति से दूर हो गए थे दिग्विजय सिंह: गौरतलब है कि 7 दिसंबर 1993 से 8 दिसंबर 2003 तक मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार थी और उसके मुखिया थे दिग्विजय सिंह। 10 साल तक प्रदेश में सरकार रहने के बाद तीसरी बार सरकार बनाने में विफल होने पर दिग्विजय सिंह ने प्रदेश की राजनीति से किनारा कर लिया था।

(जनसत्ता इनपुट्स के साथ)