Manish Sisodia Resigns: दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) के इस्तीफे मंजूर करने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने उनके विभागों का बंटवारा कर दिया है। अरविंद केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया के पास मौजूद मंत्रालयों को ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर कैलाश गहलोत और सोशल वेलफेयर मिनिस्टर राजकुमार आनंद के बीच बांट दिया है।
न्यूज एजेंसी ANI द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर कैलाश गहलोत (Kailash Gahlot) को अब फाइनेंस, प्लानिंग, पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट, पावर, होम, अर्बन डवलेपमेंट, इरिगेशन एंड फ्लड कंट्रोल और जल मंत्रालय दिया गया है। दिल्ली सरकार में मंत्री राजकुमार आनंद (Rajkumar Anand) को शिक्षा मंत्रालय, लैंड एंड बिल्डिंग डिपार्टमेंट, विजिलेंस, सर्विसेज, टूरिज्म, आर्ट कल्चर एंड लैंग्वेज, लेबर, रोजगार, हेल्थ और इंडस्ट्री पोर्टफोलियो मिनिस्ट्री दी गई है।
इस्तीफे से पहले मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से लगा झटका
मंगलवार शाम इस्तीफा देने से पहले दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने उनकी याचिका पर सुनवाई करने से इंकार कर दिया। इसके तुरंत बाद ही मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने इस्तीफा दे दिया। मनीष सिसोदिया फिलहाल में CBI हिरासत में हैं।
सुप्रीम कोर्ट में CJI डीवाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति पी एस नरसिम्हा की बेंच ने कहा, “हम मौजूदा स्थिति में अनुच्छेद 32 के तहत याचिका पर विचार करने के इच्छुक नहीं हैं।” बेंच ने कहा कि सिर्फ इसलिए कि घटना दिल्ली में हुई है, मनीष सिसोदिया सीधे शीर्ष अदालत में नहीं आ सकते हैं। बेंच ने कहा कि उनके पास संबंधित निचली अदालत के साथ-साथ दिल्ली हाई कोर्ट के पास जाने के भी विकल्प हैं।
जल्द नियुक्त किए जाएंगे दो नए मंत्री
दोनों मंत्रियों के इस्तीफे स्वीकार किए जाने के बाद AAP के राष्ट्रीय प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि “बहुत जल्द” दो नए मंत्री नियुक्त किए जाएंगे। सौरभ भारद्वाज ने कहा, “दिल्ली में मंत्रिमंडल काफी छोटा है और ज्यादातर महत्वपूर्ण विभाग सत्येंद्र जैन तथा मनीष सिसोदिया के पास थे। काम में पिछड़ने से बचने के लिए बहुत जल्द दो नए मंत्रियों को नियुक्त किया जाएगा।”
