Kaali Poster Controversy: फिल्म मेकर लीना मणिमेकलाई की डॉक्युमेंट्री ‘काली’ के पोस्टर पर शुरू हुए विवाद ने सियासी रूप ले लिया है। जहां एक तरफ राजनेता और राजनीतिक दल इस पोस्टर की निंदा कर रहे हैं। वहीं अयोध्या के हनुमान गढ़ी मंदिर के महंत ने फिल्म मेकर को मारने की धमकी दी है। महंत राजू दास ने कहा कि क्या चाहती हो तुम्हारा भी सिर तन से जुदा हो जाए…क्या यही इच्छा है तुम्हारी।
अयोध्या हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने फिल्म मेकर लीना को जयपुर की घटना के तर्ज पर सीधी धमकी देते हुए कहा, ‘क्या चाहती हो तुम्हारा भी सिर तन से जुदा हो जाए क्या, यही इच्छा है क्या? अभी तो आपने जो दुस्साहस किया है वह क्षम्य है माफी भी मिल सकती है, लेकिन अगर यह फिल्म रिलीज हो गई तो हम वह स्थिति उत्पन्न कर देंगे कि आप संभाल नहीं पाओगे।”
क्या कहा महंत राजू दास-
अयोध्या के महंत राजू दास ने कहा कि लीना हिंदुस्तानी कलाकर है। जिन्होंने काली पिक्चर का ट्रेलर बनाया है। जो बहुत ही निंदनीय है। इसका संत समाज पुरजोर विरोध और निंदा करता है। उन्होंने कहा कि मैं देश के गृह मंत्री अमित शाह से मांग करता हूं कि लीना के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो।
महंत ने कहा कि अभी नूपुर शर्मा ने एक बयान दे दिया तो पूरे देश में भूचाल आ गया। 56 देश तिलमिला गए। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म के बारे में ऐसी टीका-टिप्पणी करना, हमारे देवी-देवताओं के मुख में सिगरेट पकड़ा देना यह क्या दर्शाता है। इसके नाते मैं मांग करता हूं कि अगर आप कार्रवाई नहीं करोगे तो हम भी कह सकते हैं कि सिर तन से जुदा…हम भी कर सकते हैं सिर तन जुदा।
राजू दास ने आगे कहा कि हम पूरे देश में ऐसी स्थिति उत्पन्न कर देंगे की आपको हिंदुस्तान छोड़कर कहीं और जाना पड़ जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके नाते अभी वक्त है कि शांति पूर्वक हमारी बात को सुन लिया जाए। साथ ही प्रशासन के लोगों से निवेदन है कि अगर किसी धर्म के बारे में कोई इस तरह की टीका टिप्पणी करता है, अगर आप शक्ति से नहीं निपटेंगे तो ठीक नहीं होगा।