Junmoni Rabha Death: असम की महिला सब-इंस्पेक्टर की मौत मामले ने अब राजनीतिक मोड़ ले लिया है। कांग्रेस ने कहा कि इस पूरे मामले की जांच केंद्रीय जांच एजेंसी से कराई जाए। इसके बाद असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि महिला पुलिस कर्मी के परिवार को यह विकल्प दिया जाएगा। सरमा ने कहा कि सीआईडी की एक टीम जांच के लिए जुमोनी राभा के परिवार के संपर्क में रहेगी। अगर पीड़ित परिवार उसके बाद भी जांच से संतुष्ट नहीं होता है तो हम इस मामले को सीबीआई को सौंप सकते हैं। इसके लिए हमें किसी तरह की कोई आपत्ति नहीं है।
अपनी कार में अकेल सफर कर रहीं थी राभा
असम पुलिस की बहुचर्चित महिला सब-इंस्पेक्टर जूनमोनी राभा की मंगलवार 2 बजे तड़के एक सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। कई विवादों में फंस चुकीं और असम पुलिस में ‘लेडी सिंघम’ या ‘दबंग कॉप’ के नाम से जानी जाने वाली जूनमोनी राभा अपनी निजी कार में अकेले सफर कर रही थीं। इसी दौरान वह हादसे का शिकार हो गईं थीं। उनकी गाड़ी नागांव जिले में ट्रक से टकरा गई थी। हादसे के समय उन्होंने पुलिस की वर्दी भी नहीं पहन रखी थी। उस रात पहले राभा पर जबरन वसूली और डकैती के एक मामले का आरोप लगाया गया था।
हादसे के बाद पुलिस अधिकारियों ने जानकारी दी थी कि नौगांव जिले में कलियाबोर अनुमंडल के जाखलाबंधा थाना क्षेत्र के सरुभुगिया गांव में यह हादसा हुआ था। अधिकारियों ने कहा था कि महिला पुलिस अधिकारी की कार एक ट्रक से टकरा गई थी। राभा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया था।
जूनमोनी राभा के परिवार ने उनकी हत्या किए जाने का शक जाहिर किया है। जूनमोनी राभा के परिवार के सदस्यों ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा से सड़क हादसे के बारे में सच्चाई का पता लगाने के लिए निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है। राज्य के आपराधिक जांच विभाग (CID) ने कहा कि वह सड़क दुर्घटना के कारणों की जांच करेगा।
30 साल की पुलिस अधिकारी जूनमोनी राभा कामरूप जिले के दखिनगांव की रहने वाली थी और 1 जुलाई, 2017 को असम पुलिस में शामिल हुई थी। उन्हें 13 दिसंबर, 2021 को नौगांव पुलिस विभाग में शामिल किया गया था।
मंगेतर के साथ गिरफ्तारी के दौरान राभा ने बटोरीं थी सुर्खियां
जूनमोनी राभा की मां सुमित्रा राभा ने आरोप लगाया कि यह “कुछ अज्ञात रैकेट द्वारा” पूर्व नियोजित हत्या का मामला है। उन्होंने इसे प्लानिंग के तहत करवाई गई हत्या बताया। पिछले साल जून में धोखाधड़ी के आरोप में अपने कथित मंगेतर के साथ गिरफ्तारी और सस्पेंड होने के बाद राभा ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं।