जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल एनएन वोहरा ने शनिवार को पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती को प्रदेश में सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया। शपथ ग्रहण के बाद वह राज्य की पहली महिला मुख्यमंत्री होंगी। राज भवन के आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा, ‘राज्यपान एनएन वोहरा ने शनिवार (2 अप्रैल) को पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती को जम्मू-कश्मीर में पीडीपी-भाजपा गठबंधन की सरकार बनाने और चलाने के लिए आमंत्रित किया।’
प्रवक्ता ने बताया कि भाजपा और पीडीपी के बीच सरकार बनाने को लेकर हुई बातचीत, और उसके बाद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सत शर्मा सहित दोनों दलों की ओर से मिले संदेशों के आधार पर महबूबा को राज्यपाल ने आमंत्रित किया है। उन्होंने कहा, ‘शपथ ग्रहण समारोह सोमवार, चार अप्रैल को जम्मू, राजभवन में होना तय है।’
भाजपा ने जम्मू-कश्मीर में महबूबा के नेतृत्व वाली सरकार बनाने के लिए समर्थन पत्र शुक्रवार को राज्यपाल को सौंपा था।