Gujarat News: गुजरात कांग्रेस के दलित विधायक जिग्नेश मेवाणी ने सीनियर IPS राजकुमार पांडियन पर गलत व्यवहार करने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने गुजरात विधानसभा की स्पीकर शंकर चौधरी से IPS राजकुमार पांडियन के खिलाफ “विशेषाधिकार हनन” के लिए कार्रवाई की मांग की है। जिग्नेश मेवाणी दावा किया है कि जब वह मीटिेंग के लिए IPS राजकुमार पांडिय के दफ्तर गए तो अधिकारी ने उनके साथ “अशिष्ट और अभिमानी तरीके” से व्यवहार किया।

जिग्नेश मेवाणी ने गुजरात विधानसभा के स्पीकर शंकर चौधरी को दिए पत्र में आरोप लगाया कि मंगलवार को वह दलितों से जुड़े कुछ मुद्दों को लेकर राज्य में पुलिस की SC/ST सेल के ADGP से मुलाकात के लिए उनके गांधीनगर स्थित आवास पर गए। वहां उन्हें बेइज्जत किया गया।

IPS पर लगाया दुर्वव्यहार का आरोप

E

जिग्नेश मेवाणी ने कहा कि वह मंगलवार को गुजरात कांग्रेस के अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष हितेंद्र पिथड़िया के साथ राज्य में दलित समुदाय के कुछ मुद्दों पर पांडियन के पास गए थे। इस दौरान उनके ऑफिस में प्रवेश करने पर आईपीएस ने उनका फोन बाहर रखवा दिया है। आईपीएस अधिकारी के निर्देश से नाखुश मेवाणी ने तब उन नियमों या कानून को जानना चाहा जिसको लेकर विवाद हो गया।

कुछ दिन पहले ही क्रेडिट का बिल भरने के लिए चाचा से मांगे थे पैसे, अब बीवी और दो बेटियों के साथ घर में मिले शव

जब विधायक ने इस बारे में कानून को लेकर पूछा कि तो पांडियन ज्यादा नाराज हो गए और उन्होंने कर्मचारियों से मोबाइल फोन लेने के लिए कहा और दावा किया कि मेवाणी और पिथड़िया अपने फोन पर बातचीत रिकॉर्ड कर रहे होंगे। विधायक ने कहा कि हम अपने मोबाइल फोन बाहर रखने के लिए तैयार हैं लेकिन एक विधायक के साथ ऐसा व्यवहार उचित नहीं है।

अधिकारी को याद दिलाया प्रोटोकॉल

विधायक द्वारा लिखे गए पत्र में कहा गया कि मेवाणी ने पांडियन को बताया कि एक लिखित प्रोटोकॉल है जो कहता है कि अधिकारियों को सांसदों और विधायकों के साथ सम्मानजनक तरीके से बात करनी चाहिए और जब ये निर्वाचित प्रतिनिधि कक्ष में प्रवेश करते हैं तो अपनी सीटों से उठ जाना चाहिए। यह सुनते ही पांडियन ने बैठक खत्म होने की बात कहते हुए दोनों कांग्रेस नेताओं को चैंबर से बाहर जाने को कहा।

Jharkhand Assembly Election: झारखंड में पहले चरण में 43 और दूसरे चरण में 38 सीटों पर डाले जाएंगे वोट, जानिए आपके यहां कब है चुनाव

कांग्रेस विधायक जिग्नेश मेवाणी ने कहा कि प्रोटोकॉल के बारे में याद दिलाने के बावजूद, पांडियन ने कथित तौर पर अपने कर्मचारियों की उपस्थिति में दोनों कांग्रेस नेताओं का अपमान किया और मेवाणी की पोशाक पर भी टिप्पणी करते हुए कहा कि विधायक होने के बावजूद आपने टी-शर्ट क्यों पहनी है?

जिग्नेश मेवाणी कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष हैं। उन्होंने कहा है कि वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी ने अपने असभ्य और अहंकारी व्यवहार से उनके आत्मसम्मान का उल्लंघन किया है, जो एक सरकारी कर्मचारी को शोभा नहीं देता है। विधानसभा अध्यक्ष से अपनी अपील में मेवाणी ने पत्र में कहा कि वे अधिकारी के खिलाफ एक्शन लें। इस मामले में विधानसभा सचिव सी बी पंड्या ने कहा कि यह स्पीकर के अधिकार क्षेत्र में आता है। अगर इस संबंध में कोई निर्णय लिया जाता है तो हम आपको बताएंगे।