एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के स्वागत में रांची एयरपोर्ट पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए। विधानसभा उपचुनाव को लेकर ओवैसी रांची आए थे। ओवैसी मांडर विधानसभा सीट पर बीजेपी के बागी उम्मीदवार देव कुमार प्रधान के प्रचार के लिए यहां पहुंचे थे।
असदुद्दीन ओवैसी रविवार (19 जून, 2022) को रांची एयरपोर्ट पहुंचे, इस दौरान उनके स्वागत में बड़ी संख्या में उनके समर्थक और पार्टी कार्यकर्ता वहां मौजूद थे। उनके पहुंचने पर खूब नारेबाजी हुई और पाकिस्तान जिंदाबाद के भी नारे लगाए गए। हालांकि, इस बात को लेकर कोई जानकारी नहीं है कि नारे किसने लगाए और उसका क्या मकसद था, लेकिन चुनावों के दौरान इन नारों ने सियासी माहौल में हलचल मचा दी है।
पुलिस प्रशासन ने कहा कि वह मामले की जांच कर रहा है। अगर पुलिस की जांच में इनमें कोई भी सत्यता पाई जाती है, तो उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं। इस घटना के बाद ओवैसी कई राजनीतिक दलों के निशाने पर आ गए हैं। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के करीबी और कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने ओवैसी पर राज्य में सद्भावना बिगाड़ने का आरोप लगाया है। वहीं, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि ये नारेबाजी देश के लिए ठीक नहीं है और कांग्रेस इसकी निंदा करती है।
कौन हैं बीजेपी के बागी नेता जिनके लिए ओवैसी मांग रहे वोट
देव कुमार प्रधान मांडरा सीट से पहले भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव में उतर चुके हैं। इस बार भी उन्हें लग रहा था कि बीजेपी टिकट देगी, लेकिन पार्टी ने गंगोत्री कुजूर को अपना प्रत्याशी बना दिया।
इस बात से नाराज होकर देव कुमार प्रधान ने निर्दलीय सीट से नामांकन भर दिया। हालांकि, पार्टी ने उन्हें काफी मनाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माने, जिसके बाद बीजेपी ने उन्हें पार्टी से निकाल दिया। इसके बाद, उन्होंने ओवैसी का दामन थाम लिया। अब ओवैसी उनके लिए रांची में सभा करके वोट मांग रहे हैं।