झारखंड के तीन कांग्रेस विधायकों को शनिवार रात बंगाल पुलिस ने भारी मात्रा में कैश के साथ पकड़ा था। वहीं कांग्रेस ने कार्यवाही करते हुए तीनों ही विधायकों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। झारखंड से कांग्रेस के विधायक इरफान अंसारी, राजेश कक्षप और नमन बिक्सल राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर एसयूवी में यात्रा कर रहे थे और रानीहाटी के पास पुलिस ने उनके वाहन को रोक लिया। जब उनके वाहन को चेक किया गया तो उसमें से भारी मात्रा में गैस की बरामदगी हुई।
वहीं घटना पर कांग्रेस के झारखंड प्रभारी अविनाश पांडे ने एक समाचार चैनल से बात करते हुए कहा, “विधायकों को पैसे कहां से आएं हैं, इसकी पूरी जानकारी हम लोगों को थी और उसके बाद ही पार्टी ने उनके खिलाफ कार्यवाही की है और उन्हें तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने स्वयं विधायकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।”
अविनाश पांडे ने आगे कहा कि उनके खिलाफ जो भी कानूनी कार्यवाही करनी होगी, वह आगे की जाएगी। विधायकों की सदस्यता को लेकर उन्होंने कहा यह सब कानूनी कार्यवाही का हिस्सा है और इस पर आगे विचार किया जाएगा। वहीं कांग्रेस के अन्य 9 विधायकों को लेकर उन्होंने कहा कि सभी विधायक इसमें शामिल नहीं है।
विधायकों को पकड़ने के बाद हावड़ा की एसपी स्वाति भंगालिया ने मीडिया को बताया था कि उन्होंने झारखंड से कांग्रेस के 3 विधायकों को भारी मात्रा में कैश के साथ पकड़ा है। उन्होंने विधायकों के नाम बताते हुए कहा था कि जामताड़ा के विधायक इरफान अंसारी, खिजरी से विधायक राजेश कच्छप और कोलेबिरा से विधायक नमन बिक्सल को पुलिस ने पकड़ा है। वहीं कांग्रेस को ऑपरेशन लोटस का डर सता रहा है।
कांग्रेस ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि वह विधायकों की खरीद-फरोख्त कर रही है और झारखंड सरकार को अस्थिर करने की साजिश रच रही है। पिछले वर्ष भी झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार को अस्थिर करने के आरोप में इरफान अंसारी का नाम आया था। हालांकि तब उन्होंने इससे इनकार किया था। बीजेपी पर लगातार आरोप लगता है कि वह झारखंड सरकार के खिलाफ साजिश रचती रहती है।