झारखंड विधानसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी ने 15 उम्मीदवारों की अपनी तीसरी सूची जारी कर दी है। इसे मिलाकर अब तक पार्टी ने 81 विधानसभा सीटों में 68 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम तय कर दिए हैं। लेकिन अभी भी वरिष्ठ नेता सरयू राय का नाम इस सूची से नदारद है। पार्टी ने गुरुवार (14 नवंबर) को यह सूची जारी की है। बता दें कि इससे पहले राय ने अपने ही सरकार पर भ्रष्टाचार के बड़े आरोप लगाए थे। ऐसे में पार्टी राय को लेकर कुछ ज्यादा गंभीर नहीं दिख रही है। वही बीजेपी को अव केवल 13 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम तय करने हैं। बता दें कि बीजेपी ने आज्सू को सीटों का ऑफर दिया है लेकिन आज्सू और बीजेपी के गठबंधन पर भी अभी तक कोई बाते साफ नहीं आई है।
दूसरी सूची में सुखदेव भगत शामिलः राय का नाम अभी तक नहीं घोषित नहीं किए जाने पर माना जा रहा है कि अपनी ही सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाने वाले राय को किनारे करने की कोशिश जोरों पर हैं। भाजपा ने इससे पहले पिछले सप्ताह में 52 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी। पार्टी ने 12 तारीख की देर रात सुखदेव भगत के नाम वाली दूसरी सूची जारी की है।
Nathuram Godse Death Anniversary
आज्सू और बीजेपी का गठबंधन पर सस्पेंस: बता दें कि भाजपा को अब सिर्फ 13 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम तय करने हैं। यदि उसका अपने पुराने सहयोगी आज्सू से सीटों को लेकर कोई समझौता होता है तो उसे कम से कम नौ से 12 सीटें उसके लिए छोड़नी होंगी। लेकिन फिलहाल आज्सू से उसका गठबंधन टूटता नजर आ रहा है क्योंकि दोनों पार्टियां अपने-अपने रुख पर अड़ी हुई हैं।
Hindi News Today, 15 November 2019 LIVE Updates: बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
बीजेपी ने रखी हैं आज्सू के लिए 9 सीटेंः मामले में भाजपा के वरिष्ठ नेता ओम माथुर ने गुरुवार को कहा कि भाजपा ने आज्सू के लिए नौ सीटें छोड़ रखी हैं। इस पर उन्होंने आगे कहा कि अब उन्हें तय करना है कि वह इस समझौते के लिए तैयार हैं या नहीं? बता दें कि इससे पहले वर्ष 2014 के विधानसभा चुनावों में भाजपा ने आज्सू को आठ सीटें दी थीं, जिसमें से उसने पांच सीटें जीती भी थीं।
बीजेपी की नई सूची के उम्मीदवारः भाजपा की जारी सूची में पोड़ैयाहाट से गजाधर सिंह, बरकट्ठा से जानकी यादव, धनवार से लक्ष्मी प्रसाद सिंह, गांडेय से जयप्रकाश वर्मा, बोकारो से विरंचीनारायण, चंदनक्यारी से अमर कुमार बाउरी, निरसा से श्रीमती अपर्णासेन गुप्ता, सराइकेला से गणेश महली, चाईबासा से जेबी तुबिद, मझगांव से भूषणपथ पिंगला, खरसांवा से जवाहर वनरा, खूंटी से नीलकंठ सिंह मुंडा, मांडर से श्रीदेव कुमार धान, सिसई से दिनेश उरांव और कोलेबीरा से सुजान मुंडा के नाम शामिल हैं।

