Hemant Soren Government: झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने महिलाओं की पेंशन को लेकर बड़ा फैसला लिया है। राज्य में अब एससी-एसटी तबके के अलावा सभी वर्ग की महिलाओं को 50 वर्ष की उम्र से वृद्धा पेंशन का लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में बुधवार को आयोजित कैबिनेट की बैठक में इस फैसले पर मुहर लगी। इस योजना से करीब 18 लोग लाभान्भित होंगी।

कैबिनेट सचिव वंदना डाडेल ने कहा कि महिला, बाल विकास और सामाजिक सुरक्षा विभाग के प्रस्ताव को कैबिनेट की मंजूरी के बाद लगभग 18 लाख लोगों को फायदा होगा। डाडेल ने कहा कि कैबिनेट ने मौजूदा नियमों में संशोधन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। सभी महिलाओं और एसटी/एससी वर्ग से संबंधित लोगों के लिए वृद्धावस्था पेंशन के लिए योग्यता आयु कम कर दी गई है।

यह निर्णय लगभग एक महीने बाद आया है, जब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 29 दिसंबर को अपनी सरकार की चौथी वर्षगांठ पर घोषणा की थी कि राज्य में आदिवासी और दलित 50 वर्ष की आयु प्राप्त करने पर पेंशन लाभ के लिए पात्र होंगे। पहले यह पेंशन 60 वर्ष उम्र पर मिलती थी।

अधिकारियों ने कहा कि राज्य में वर्तमान में कुल 35.68 लाख लाभार्थी पेंशन लाभ उठा रहे हैं, जिसमें सोरेन सरकार के तहत पिछले चार वर्षों में लगभग 82 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है।

इसके अलावा हेमंत कैबिनेट ने कुल 25 प्रस्तावों पर मुहर लगाई। इनमें एक अहम फैसला झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) की आगामी सिविल सर्विस परीक्षा में अभ्यर्थियों को उम्र के कट ऑफ डेट में 7 साल की छूट देने का है। अभ्यर्थियों की अधिकतम उम्र सीमा के लिए 1 अगस्त 2017 और न्यूनतम उम्र सीमा के लिए 1 अगस्त 2024 का कट ऑफ डेट तय की गई है।

यह फैसला राज्य में सिविल सर्विस की परीक्षाओं में विगत वर्षों में हुए विलंब की वजह से लिया गया है। उद्देश्य यह है कि परीक्षाओं में विलंब के कारण जिन अभ्यर्थियों की उम्र निकल गई है, उन्हें भी परीक्षा में शामिल होने का अवसर मिल सके।

इसके अलावा राज्य में उर्दू शिक्षकों के 7 हजार पद सृजित करने, 140 मध्य विद्यालयों को अपग्रेड कर उच्च विद्यालय को दर्जा देने, प्रसूता को 1,500 रुपए मूल्य का मातृत्व किट देने, सीआईडी से जुड़े केसों के अनुसंधान के लिए एडिशननल जस्टिस कोर्ट का गठन करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।वहीं एक अन्य प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए योगेंद्र प्रसाद को राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग का चेयरमैन बनाया गया है।