झारखंड से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां पर गांव वालों ने एक महिला की नृशंस हत्या कर दी। अधिकारियों ने बताया कि झारखंड के एक गांव में 65 साल की एक महिला को गांव वालों ने ‘चुड़ैल’ बताकर किडनैप कर लिया और एक पत्थर की खदान में उसका सिर काट दिया। पुलिस के मुताबिक, यह घटना झारखंड के देवघर जिले के मधुपुर सब-डिवीजन के मिसराना गांव में हुई। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने गौरी पहाड़ के पास खदान से बिना सिर वाली लाश बरामद कर ली है, लेकिन कटे हुए सिर की तलाश अभी भी जारी है।

पुलिस ने बताया कि महिला को 8 लोग उसके घर से खींचकर ले गए थे और फिर उसकी हत्या कर दी। सब-डिविजनल पुलिस ऑफिसर सत्येंद्र प्रसाद ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि यह दूसरी बार था जब पड़ोसियों ने महिला को चुड़ैल बताया था।

पुलिस के मुताबिक महिला अकेली रहती थी। उसकी बेटी ललिता देवी अपने पति उमेश मंडल के साथ दिल्ली में रहती है। ललिता देवी ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि महिला लंबे समय से गांव वालों द्वारा परेशान की जा रही थी। उन्होंने बताया कि 27 नवंबर को जब पड़ोस में एक श्राद्ध का भोज हो रहा था, तो पड़ोसी आए और उसे साथ आकर खाना खाने के लिए कहा। उसने मना कर दिया, यह कहते हुए कि उसे डायबिटीज है और वह घर पर रोटी खाएगी, लेकिन उन्होंने उस पर दबाव डाला और उसे घर से बाहर खींच लिया।

उमेश मंडल ने दावा किया कि यह झगड़ा करीब 10 दिन पहले आरोपी के परिवार के एक जवान लड़के की आत्महत्या के बाद बढ़ गया था। उन्होंने कहा, “परिवार ने कहना शुरू कर दिया कि मेरी सास डायन है और उसी ने यह सब किया है। उन्होंने अफवाह फैलाई कि उसने उनके लड़के को ‘खा लिया’ है। उन्होंने पूरे गांव को मेरी सास के खिलाफ भड़का दिया।”

उमेश ने बताया कि जब उसने जोर दिया कि वह भोज में नहीं जाएगी, तो आरोपियों ने उस पर दबाव डाला। उमेश ने कहा, “शाम करीब 7.30 बजे, वे उसे घर से बाहर खींचकर ले गए। वहां खाना बनाने वाली एक औरत ने यह देखा। उन्होंने उसके मुंह में साड़ी का कपड़ा ठूंस दिया ताकि वह चिल्ला न सके। वे उसे बांस के ढांचे के पास अपने घर की तरफ ले गए। उसके बाद क्या हुआ, किसी को नहीं पता। हमने हत्या होते हुए नहीं देखा।”

उमेश ने आगे आरोप लगाया कि यह पहली बार नहीं था जब उस महिला को डायन कहा गया हो। उन्होंने कहा कि ऐसा करीब चार-पांच साल पहले भी हुआ था जब पुलिस ने दखल दिया था और उन्हें चेतावनी दी थी। इस बार वे उसे मारने में कामयाब हो गए।