झारखंड कांग्रेस के एक्स अकाउंट पर रोक लग है है। यह कार्रवाई गृह मंत्री अमित शाह के आरक्षण पर चलाए गए फेक वीडियो से जुड़े मामले में हुई है। झारखंड कांग्रेस के सोशल मीडिया हैंडल ने संबंधित वीडियो शेयर किया था।

गृह मंत्री के फेक वीडियो को प्रसारित करने के मामले में दिल्ली पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर को भी इस मामले में जांच के सिलसिले में दिल्ली पुलिस ने दो मई को तलब किया है।

अमित शाह के फेक वीडियो से जुड़ा है मामला

यह पूरा मामला सोशल मीडिया पर वायरल गृह मंत्री अमित शाह के एक वीडियो से जुड़ा है। दावा किया गया है कि अमित शाह ने बीजेपी के एक बार फिर सरकार में आने पर एसटी-एससी आरक्षण खत्म करने की बात कही है। बीजेपी और गृह मंत्रालय दोनों ने ही इस वीडियो को फेक बताया था। दोनों की ही शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने एक्शन लेते हुए FIR भी दर्ज कर ली और इस मामले में दिल्ली पुलिस ने तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी को समन तक भेज दिया अब इस मामले पर कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए दिल्ली पुलिस ने और भी कुछ एक्शन लिए हैं।