पश्चिम बंगाल में भारी मात्रा में नकदी के साथ गिरफ्तार झारखंड कांग्रेस के तीन विधायकों समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया। हावड़ा ग्रामीण की एसपी स्वाति भंगालिया ने जानकारी दी कि पांचों लोगों को रविवार (31 जुलाई 2022) को कोर्ट में पेश किया जाएगा। इसके साथ ही इस मामले की जांच सीआईडी को सौंपी गई है।
जिसके बाद कांग्रेस ने आरोप लगाया कि ये भाजपा का ऑपरेशन लोटस या कमल नहीं बल्कि ‘ऑपरेशन कीचड़’ है। भाजपा ने लोकतंत्र को कीचड़नुमा बनाने का प्रयास किया है। कांग्रेस ने भाजपा पर अपने विधायकों की खरीद-फरोख्त कर झारखंड में उसकी गठबंधन सरकार को गिराने की कोशिश करने का आरोप लगाया है।
बीजेपी की सरकार गिराने की कोशिश: कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट किया, ‘‘झारखंड में भाजपा का ‘ऑपरेशन लोटस’ आज रात हावड़ा में बेनकाब हो गया। दिल्ली में हम दो’ का गेम प्लान झारखंड में वही करने का है, जो उन्होंने महाराष्ट्र में ई-डी (एकनाथ शिंदे-देवेंद्र फडणवीस) की जोड़ी से करवाया।’’ वहीं, झारखंड में कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया कि बीजेपी झारखंड में सरकार गिराने की कोशिश कर रही है।
उन्होंने कहा, “अब एक मुख्यमंत्री सीधे विधायकों से संपर्क कर रहे हैं और एक केंद्रीय मंत्री ईडी का डर दिखाकर धमका रहे हैं। आज चिंता की बात ये है कि लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाई जा रही है और चुनकर आई सरकारों को हटाने का नंगा नाच चल रहा है।” अविनाश पांडे ने कहा कि जहां गैर बीजेपी सरकारें हैं, वहां ईडी और एजेंसियों का दुरुपयोग करके उन्हें अस्थिर करने की कोशिशें की जा रही हैं।
बीजेपी कर रही सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग: वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा, “भाजपा जिन राज्यों में चुनाव के जरिए अपनी सत्ता कायम नहीं कर पाती, वहां किस तरह के हथकंडे अपनाती है? किस तरह पैसे खर्च करती है? किस तरह सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग करती है? आपको इस तरह के कई उदाहरण देखने को मिल जाएंगे।”
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश राजस्थान, महाराष्ट्र, गोवा और अब झारखंड। भाजपा हर महीने अपनी निम्नस्तरीय राजनीति का उदाहरण पेश करती है। उन्होंने कहा, “भाजपा को ये समझना होगा कि बाहुबल और धन बल की राजनीति ज्यादा लम्बी नहीं चलेगी। झारखंड की जनता के अपमान का जो भी दुस्साहस होगा, उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”